
डायटिंग करने या खाना कम खाने से कभी भी वजन नहीं घटता बल्कि बढ़ जाता हैं। जानें ऐसा क्यों होता है।
मोटापा एक बड़ी आम समस्या हैं। आमतौर पर लोग, खासकर लड़कियां अपना वजन कम करने के लिए डाइटिंग करना शुरू कर देती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं डायटिंग करने या खाना कम खाने से वजन नहीं घटता बल्कि बढ़ भी सकता हैं। डायटिंग करने से वजन तो कम नहीं होता लेकिन इसके अतिरिक्त प्रभाव जरूर पड़ते हैं, जैसे- डाइटिंग से आंखों के नीचे काले घेरे, स्किन का बेजान और ढीला होना, बाल झड़ना, याददाश्त कमजोर होना इत्यादि समस्याएं होने की संभावना रहती हैं।
भोजन की गुणवत्ता पर ध्यान दे
यदि आप खाना कम खा रहे और भोजन की गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दे रहे तो आपका वजन कम होने के बजाय बढ़ सकता है। वजन बढ़ना या घटना आपके खाने-पीने पर निर्भर तो है, पर वजन कम करने के लिए लाइफ स्टाइल को बदलने की बेहद जरूरत होती है। दरअसल लोग वजन कम करने के लिए खाना कम खाते हैं, जबकि खाना कम खाने से कोई खास फर्क नहीं पड़ता। यदि आप सचमुच अपना वजन कम करना चाहते हैं और स्लिम ट्रिम दिखना चाहते है तो इसके लिए आपको पौष्टिक और उच्च गुणवत्ता का भोजन करना चाहिए।
प्रोटीन व फाइबर खाने में शामिल करें
आपको अपनी डाइट में ऐसा खाना शामिल करना चाहिए जिसमें फैट कम हो और प्रोटीन व फाइबर की मात्रा ज्यादा हो। इसके अलावा हरी सब्जियां,सोया, मूंग दाल, काला चना, राजमा, ब्राउन राइस, अंडे का सफेद हिस्सा आदि जरूर खाएं।
संतुलित जीवनशैली अपनाएं
यह तो सभी जानते हैं कि वजन कोई एक दिन या एक रात में कम नहीं हो सकता। जैसे- वजन बढ़ने में समय लगता है ठीक वैसे ही वजन कम होने में भी समय लगता है। हालांकि हर समय मोटापा कंट्रोल करना काफी मुश्किल होता है। लेकिन आप संतुलित जीवनशैली अपनाकर ऐसा कर सकते हैं। इसके लिए आपको डायटिंग भी नहीं करनी पड़ेगी और कुछ अतिरिक्त प्रयास करने की भी जरूरत नहीं होगी।वजन घटाने के लिए कम खाने से अच्छा है आप सही वक्त पर पूरा खाना खाएं। वैसे कम कैलोरी का खाने की कोशिश करें।
ऐसी चीजों से परहेज करें
आपको उन चीजों को नजरअंदाज करना चाहिए जो हाई ग्लाइसिमिक इंडेक्स होता है यानी वे खाद्य पदार्थ जो शरीर में जाकर जल्दी ग्लूकोज में बदलते है। जैसे- मैदा, सूजी, सफेद चावल, वाइट ब्रेड, नूडल्स, पिज्जा, बिस्कुट आदि। अपनी जीवनशैली में व्यायाम, योगा इत्यादि को जरूर शामिल करें।
खानें मे करें बदलाव
खाना कम करने के बजाय अपने खाने-पीने की चीजों में बदलाव करें, जैसे- वाइट ब्रेड सैंडविच के बदले होल वीट या ब्राउन ब्रेड, भरवां परांठा के बदले भरवां रोटी, पुलाव/बिरयानी/वाइट राइस के बदले ब्राउन राइस, समोसे/इडली के बदले इटली/उपमा/पोहा, मिठाई के बदले गुड़/सूखे मेवे, कोल्ड ड्रिंक के बदले नारियल पानी/नीबू-पानी, दूध वाली चाय के बदले हर्बल टी/लेमन टी, फुल क्रीम दूध के बदले डबल टोंड दूध, जूस के बदले संतरा/मौसमी, मीठी लस्सी के बदले छाछ, पनीर के बदले पनीर/टोफू, अंडे का सफेद हिस्सा इत्यादी।
इस तरह से आपको अपना खाने की चाहत पर लगाम लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और आप आसानी से अपना वजन भी कम कर पाएंगे।
ImageCourtesy@gettyimages
Read more articles on weight loss in hindi.
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।