
इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक डॉक्टर मरीज के कान में घुसी हुई तितली को निकाल रहे हैं। वीडियो में पीछे लगी स्क्रीन पर कान में घुसी हुई तितली भी नजर आ रही है। जानें कान में कीड़ा जाने पर किस तरह निकालें इसे।
इंटरनेट पर आजकल एक डॉक्टर का वी़डियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक डॉक्टर मरीज के कान में घुसी हुई तितली को निकाल रहे हैं। इसे निकालने के लिए डॉक्टर ने स्पेशल कैमरेयुक्त कैंची का इस्तेमाल किया। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैमरे की मदद से तितली को कान से निकालने की पूरी प्रक्रिया सामने स्क्रीन पर दिख रही है।
डॉ. टुआन के अनुसार पिछले दिनों उनके पास एक मरीज आया, जिसके कान में लगातार दर्द बना हुआ था। डॉक्टर को आशंका थी कि उसके कान में कोई कीड़ा-मकोड़ा हो सकता है। डॉक्टर ने कान में कैमरा डालकर जब जांच की, तो पाया कि मरीज के कान में एक तितली घुसी हुई थी। इसके बाद डॉक्टर ने इसे बाहर निकाला। तितली को कान से निकालने के दौरान डॉक्टर ने इसका वीडियो बनाया और लोगों से शेयर किया। अब यही वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
कान में कीड़ा जाने पर क्या करें?
अक्सर छोटे बच्चों के कान में छोटे कीड़े, चींटी या मकड़ी आदि चले जाते हैं। कान में कीड़ा जाने पर इसे तुरंत निकालना बहुत जरूरी है क्योंकि अगर कीड़ा जीवित है, तो ये कान के पर्दे को नुकसान पहुंचा सकता है और अगर मर गया है, तो इंफेक्शन का कारण बन सकता है। दोनों ही स्थितियों में व्यक्ति को कान में तेज दर्द होता है और कई तरह की परेशानियां हो सकती हैं। अगर किसी बच्चे या बड़े के कान में कीड़ा चला जाए, तो सबसे पहले कान को जमीन की तरफ रखते हुए तेज झटके देने चाहिए, जिससे अगर कीड़ा बहुत अंदर न हो, तो गिर जाए।
इसे भी पढ़ें:- कान में चला गया है कीड़ा तो इन 4 आसान तरीकों से निकालें बाहर, नहीं होगा दर्द
कान में कीड़ा जाने पर कभी न करें ये गलतियां
कान में कीड़ा जाने पर अक्सर लोग कुछ गलतियां करते हैं, जिनके कारण समस्या बढ़ जाती है। इसलिए ऐसी स्थिति में कभी भी ये गलतियां न करें-
- कान में खुजली या दर्द होने पर इसमें उंगली न डालें।
- कान में माचिस की तीली, लकड़ी या कैंची आदि न डालें।
- खुद से ही कीड़े को निकालने के लिए खुद ही कोई पतली चीज कान में डालें, क्योंकि आप कीड़े को देख नहीं सकते हैं। ऐसे में अगर आपने कीड़े को और अंदर डाल दिया, तो आपकी परेशानी बढ़ सकती है।
- कीड़े को पकड़ने के लिए कान में कोई नुकीली चीज न डालें, क्योंकि ये आपके कान की दीवार को नुकसान पहुंचा सकता है।
- कान में हाइड्रोजन परऑक्साइड या अन्य कोई केमिकल डालकर, कीड़े को बाहर निकालने की कोशिश न करें।

कान में कीड़ा जाने पर कैसे निकालें इसे?
कान में कीड़ा जाने पर इसे बाहर निकालने के लिए आप निम्न उपाय अपना सकते हैं-
- कान में कीड़ा अगर रेंग रहा है यानी जिंदा है, तो सबसे पहले कान में गुनगुना तेल डालें, इससे कीड़ा मर जाएगा। फिर कान को नीचे की तरफ झुकाकर झटका दें, जिससे कीड़ा निकल आए।
- कान में अगर चींटा चला जाए, तो कपूर का पानी डालें और फिर कान को नीचे झुकाकर झटका दें।
- अगर कान में कोई बड़ा कीड़ा चला गया है, तो आप इसे छेड़ें नहीं, बल्कि तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
- कीड़ा अगर ज्यादा अंदर चला गया है, तो खुद निकालने के बजाय कान के डॉक्टर को इसे दिखाएं।
- खुद से निकालने पर अगर कीड़ा टुकड़ों में बाहर आया है, तो भी डॉक्टर से संपर्क करना जरूरी है क्योंकि अगर कीड़े के शरीर का कुछ हिस्सा कान में रह गया, तो इंफेक्शन होने का पूरा खतरा होता है।
Read more articles on Home Remedies in Hindi
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।