
वजन घटाने के लिए डायटिंग की जगह डायरी लिखना शुरु करें और देखें इसका फायदा।
अगर आप वजन घटाना चाहते हैं तो डायटिंग से बेहतर विकल्प है नियमित रुप से अपनी खाने- पीने की आदतों की डायरी बनाना। जी हां, हाल ही में हुए शोध में यह सामने आया है कि अपने खानपान की रोजाना आदतों को डायर में नोट करने से वजन कम करने में मदद मिलती है।
अमेरिकी वैज्ञानिकों के एक दल के मुताबिक जो लोग अपना वजन कम करने के इच्छुक हैं उनके लिए डायरी लिखना एक अच्छा विकल्प है। डॉक्टरों की इस टीम का मानना है कि इससे उनके प्रतिदिन ली जाने वाली कैलोरी का हिसाब रखा जा सकता है। जिससे लोग वजन बढ़ाने वाले आहार की तुलना में वजन कम करने वाले आहार लेते हैं।
शोधकर्ताओं ने पचास से पचहत्तर वर्ष की आयु वाली 123 मोटी महिलाओं पर शोध करने के बाद सानमे आए आंकड़ों के आधार पर यह बात कही। शोधकर्ताओं ने बताया कि डायटिंग नहीं करने वाली महिलाओं ने डायटिंग करने वाली महिलाओं के मुकाबले 3.6 किलोग्राम अधिक वजन कम किया।
ब्रिटिश डायेटिक एसोसियेशन की ऐलेन मीली ने इस शोध के नतीजों से सहमति व्यक्त करते हुए कहा कि सभी आंकडे इस बात की पुष्टि करते हैं कि फूड डायरी रखने वाले लोगों ने न सिर्फ वजन कम किया बल्कि वे मोटापे से भी दूर रहे।
उल्लेखनीय है कि वजन कम करने के लिए कसरत के अभाव में सबसे अधिक उपयोग में लाया जाने वाला तरीका डायटिंग ही है। हालांकि डायटिंग को लेकर होते रहे शोधों से पता चला है कि जो लोग भोजन को त्यागते हैं उनमें नुकसान पहुंचाने वाले फास्ट फूड खाने की प्रवृत्ति बढ़ जाती है जो अंततः मोटापे का कारण बनती है।
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।