
मेंहदी सिर्फ हाथों की खूबसूरती ही नहीं बढ़ाती बल्कि ये एक तरह की आयुर्वेदिक औषधि भी है। इसकी तासीर ठंडी होती है और ये कई बीमारियों को ठीक करने में सक्षम है।
हाथों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए हम सब मेंहदी का प्रयोग करते हैं। घर में कोई शादी हो, त्योहार हो या कोई खास सेलिब्रेशन, मेंहदी हर जगह अपना रंग बिखेरती है। भारतीय सौंदर्य की परंपरा में सोलह श्रृंगार शामिल हैं, जिनमें से एक मेंहदी भी है। मेंहदी सिर्फ हाथों की खूबसूरती ही नहीं बढ़ाती बल्कि ये एक तरह की आयुर्वेदिक औषधि भी है। इसकी तासीर ठंडी होती है। इसलिए इसके कई स्वास्थ्य लाभ भी हैं और ये कई बीमारियों को ठीक करने में सक्षम है।
माइग्रेन
आज की दौड़-भाग भरी जिंदगी में माइग्रेन के रोगियों की संख्या बहुत बढ़ गई है। माइग्रेन का सबसे ज्यादा शिकार महिलाएं हो रही हैं और इसका एक बड़ा कारण जीवनशैली और खान-पान में बदलाव है। माइग्रेन कई तरह का हो सकता है। इस रोग में किसी का पूरा सिर, तो किसी के सिर का आधा हिस्सा दर्द करता है। आपको भी अगर किसी तरह का माइग्रेन है तो मेंहदी से ये ठीक हो सकता है। इसके लिए रात में मेंहदी के 100 ग्राम पत्तों को कूटकर पानी में भिगाकर रख दें। सुबह मेंहदी को छान लें और उस पानी को खाली पेट पी लें। अगर दर्द तेज है तो भीगे हुए पत्तों को सिर पर लगा लें। इस प्रयोग से हफ्ते भर में ही आपको माइग्रेन से छुटकारा मिल जाएगा।
इसे भी पढ़ें:- पायरिया, अस्थमा और कई स्किन प्रॉब्लम्स दूर करता है सरसों का तेल
किडनी का संक्रमण
किडनी की समस्या भी आजकल आम हो गई है। किडनी के ज्यादातर रोगी पथरी या किडनी के इंफेक्शन से जूझ रहे हैं। किडनी के रोगों में मेंहदी के पत्ते प्रभावी हैं। किडनी के संक्रमण को ठीक करने के लिए 50 ग्राम मेंहदी को आधा लीटर पानी में कूटकर उबाल लें फिर पानी को छानकर पियें।
बवासीर
मेंहदी बवासीर को भी ठीक करती है। लेकिन इसके लिए मेंहदी के पत्तों के बजाय बीज की जरूरत है। बवासीर के लिए मेंहदी के बीजों को अच्छी तरह पीस लें। अब बीज के इस पाउडर में थोड़ा सा देसी घी मिलाकर इसकी गोलियां बना लें। इन गोलियों को रोज सुबह और शाम को खाना खाने के बाद चूसें। इससे आपकी बवासीर ठीक हो जाएगी।
इसे भी पढ़ें:- दवाओं से छुटकारा पाना है तो दादी मां के ये 5 नुस्खे अपनाएं
हाई ब्लड प्रेशर
हाई बल्ड प्रेशर यानि उच्च रक्तचाप में भी मेंहदी के प्रयोग से फायदा मिलता है। बल्ड प्रेशर से निजात पाना है तो मेंहदी के ताजे पत्तों को पीसकर रोज पैर के तलवों, सिर में और हाथों में लगाएं। इससे आपका ब्लड प्रेशर सामान्य हो जाएगा।
जोड़ों में दर्द
अगर आपके जोड़ों में लगातार दर्द रहता है तो मेंहदी के लगातार प्रयोग से पुराने दर्द भी ठीक हो जाते हैं। इसके लिए मेंहदी और अरंडी के पत्तों को बराबर मात्रा में एकसाथ पीस लें। इस मिश्रण को हल्का सा गर्म करके दर्द वाली जगह पर लगाएं। इससे थोड़ी देर में आपको दर्द से राहत मिलेगी और लगातार प्रयोग से थोड़े दिन में दर्द बिल्कुल ठीक हो जाता है।
ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप
Read More Articles On Home Remedies In Hindi
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।