
Covid-19 In India: कोरोना वायरस संक्रमण के मामले भारत में तेजी से बढ़ रहे हैं। भारत में कुल मामले 10 लाख पार हो चुके हैं।
भारत में कोरोना वायरस के आंकड़ों का दिन-प्रतिदिन रिकॉर्ड बनता जा रहा है। भारत ने COVID-19 संक्रमण के मामलों में एक नए गंभीर रिकॉर्ड की ओर बढ़ गया है। भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 10 लाख के पार जा चुकी है। यह आंकड़ा लगभग पिछले साढ़े 5 महीनों का है। इसके साथ ही भारत कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या के मामलों में दुनिया में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। हालांकि, जनसंख्या के मुताबिक भारत में बाकी देशों के मुकाबले मामले कम हैं। मंत्रालय के मुताबिक, भारत 135 करोड़ लोगों की आबादी के साथ भारत दुनिया का दूसरा सबसे ज़्यादा आबादी वाला देश है, यहां हर एक मिलियन (10 लाख) लोगों पर कोरोना वायरस के के 727.4 मामले हैं। लेकिन स्थिति चिंताजनक है।
विशेषज्ञों की मानें तो भारत में कोरोना वायरस का आंकड़ा कहां तक जाएगा यह कहना अभी संभव नहीं है। क्योंकि दिन प्रतिदिन मामले बढ़ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 34,956 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 687 लोगों की मौत हो चुकी है। कुल मामलों की संख्या 10,03,832 हो गई है जिसमें 3,42,473 एक्टिव केस, 6,35,757 (63.33%) लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं और 25,602 लोगों की मौत हो चुकी है।
वहीं, डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टेड्रोस अदनोम का कहना है कि पहले की तरह सामान्य जन-जीवन की संभावना दूर-दूर तक नहीं दिखाई दे देती। कोरोना वायरस को अभी भी हल्के में नहीं लिया जा सकता है।
एशिया महाद्वीप में भारत पहले स्थान पर
आंकड़ों की बात करें तो पूरे एशिया महाद्वीप में प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों के 55 हजार से ज्यादा मामले सामने आते हैं और इनमें आधे से ज्यादा मामले सिर्फ भारत में हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान सामने आए मामलों पर गौर करें तो हमारे देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 35 हजार लोग संक्रमित पाए गए हैं। ये आंकड़ा चौकाने वाला है। जबकि मरने वालों की संख्या 687 है। जोकि, सबसे अधिक है।
देश में कोरोना वायरस के मामलों की वास्तविक संख्या 3,42,756 है। कुल मामलों में से 6.35 लाख(63.33%) से ज़्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। भारत 1.35 बिलियन लोगों के साथ दुनिया का दूसरा सबसे ज़्यादा आबादी वाला देश है, यहां हर 10 लाख लोगों पर #COVID19 के 727.4 मामले हैं: स्वास्थ्य मंत्रालय
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 17, 2020
टेस्टिंग के मामले में 32 वें स्थान पर है भारत
कोरोना वायरस की टेस्टिंग बहुत जरूरी है, इससे सही आंकड़े आसानी से सामने आते हैं। भारत में कोविड-19 की टेस्टिंग की दर आबादी के मुताबिक काफी कम है। आबादी के हिसाब से अब तक काफी कम टेस्टिंग हुई है। अगर एशिया महाद्वीप के बाकी देशों में हुई टेस्टिंग से तुलना करें तो इस मामले में हर 10 लाख की जनसंख्या पर टेस्टिंग में भारत का स्थान 32वां है।
अमेरिका अभी भी शीर्ष पर
कोरोना से पूरी दुनिया आर्थिक मंदी से जूझ रही है। कई देश भुखमरी और रोजगार के संकट चरम पर है। वहीं कुल आंकड़ों की बात करें तो अमेरिका का हाल सबसे बुरा है। कोरोना से प्रभावित देशों की लिस्ट में अमेरिका का पहला स्थान है। जबकि दूसरे स्थान पर ब्राजील है, जहां मरने वालों की संख्या सबसे ज्यादा है।
#CoronaVirusUpdates#IndiaFightsCorona
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) July 17, 2020
Actual case load of #COVID19 patients in the country is only 3.42 lakhs.
Recovered Cases are 6.35 lakh and increasing.https://t.co/79elc97b4b
@PMOIndia @drharshvardhan @AshwiniKChoubey @PIB_India @DDNewslive @airnewsalerts @ICMRDELHI
विश्व स्वास्थ्य संगठन की सलाह का सख्ती से पालन जरूरी
विश्व स्वास्थ्य संगठन दुनिया को बार-बार चेतावनी दे रहा है। डब्ल्यूएचओ के मुताबिक कोरोना इतनी जल्दी जाने वाला नहीं है इसलिए इससे बचने के उपाय सख्ती से पालन किए जाने चाहिए। कोरोना से बचने के डब्ल्यूएचओ के निम्नलिखित निर्देश हैं:
- मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग सख्ती से कराया जाना चाहिए।
- सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होना चाहिए।
- थोड़ी-थोड़ी देर में साबुन से हाथ धोने चाहिए।
Read More Articles On Coronavirus In Hindi
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।