
हाइपरथायरौडीज़म और हाइपोथायरौडीज़म, दोनों ही बालों के झड़ने के कारण बन सकते हैं, यही नहीं बालों का झड़ना थायराइड रोग का एक प्रमुख संकेत भी होता है।
असामान्य रुप से निष्क्रिय और अति सक्रीय थाइराइड से भी बालों के झड़ने की समस्या शुरु हो सकती है। हालांकि थाइरोइड रोग की वजह से बालों के झडने की समस्या को उचित उपचार द्वारा ठीक किया जा सकता है। चलिये जाने की थाइराइड और बालों के झड़ने की समस्या के बीच का संबंध है और इस समस्या से निजात कैसे पायी जा सकती है।
बालों के झड़ने और थायराइड के बीच संबंध
जैसा कि अधिकांश लोग जानते हैं कि थायराइड के कारण थकान, मस्तिष्क में परेशानी, वजन बढ़ना तथा शरीर का तापमान कम होने जैसी समस्याएं होती हैं, कई लोग नहीं जानते कि थायरोइड के कारण बाल झड़ने की समस्या भी हो सकती है। तितली के आकार वाली थायरायड ग्रंथि गर्दन में श्वांस नली के ऊपर होती है। यह ग्रंथि शरीर के मेटाबॉलिज्म को नियंत्रित करती है, अर्थात जो हम खाते हैं यह उसे उर्जा में बदलती है। इसके अलावा थायराइड ग्रंथि हृदय, मांसपेशियों, हड्डियों व कोलेस्ट्रॉल को भी प्रभावित करती है।
थाइराइड हार्मोस में होनेवाली एक आम गड़बड़ी ही है थायराइड पुरुषों की तुलना में महिलाओं को अधिक है। इससे महिलाओं को शारीरिक उतार-चढ़ाव के दौर से गुजरना पड़ता है। थायराइड एक खामोश बीमारी है और इसके शुरुआती लक्षण इतने हल्के होते हैं कि मरीज को पता ही नहीं चल पाता कि शरीर में कुछ गड़बड़ी चल रही है। बालों के झड़ने की समस्या थायराइड हार्मोन असंतुलित होने की ओर संकेत करता है। बहुत ज्यादा थायराइड हार्मोन बालों को पतला और हल्का बना देता है। हालांकि, बहुत कम थायराइड हार्मोन खोपड़ी और शरीर के बालों के झड़ने का कारण बनता है।
इसे भी पढ़ें: इन नैचुलर तरीकों से रोकें बालों के झड़ने की समस्या
हाइपरथायरौडीज़म और हाइपोथायरौडीज़म, दोनों ही बालों के झड़ने के कारण बन सकते हैं, और बालों का झड़ना थायराइड रोग की एक मुख्य पहचान होती है। कुछ विशेषज्ञ बताते हैं कि बालों की झड़ना थायराइड रोग की एक अति गंभीर पहचान हो सकती है। इसमें न सिर्फ सिर के बाल झड़ते हैं बल्कि भौहों के बाहरी हिस्सों को भी नुकसान होता है। कभी कभी इस रोग के कारण शरीर के बाल भी झड़ सकते हैं।
क्या थायराइड से संबंधित बालों के झड़ने की समस्या स्थायी है?
आमतौर पर थायराइड विकार का इलाज होने के बाद बाल वापस बढ़ जाते हैं। लेकिन विडम्बना की बात है कि अंडरएक्टिव थायराइड के आम उपचार, हॉर्मोन लेवोथीरोक्सिन बालों के झड़ने की समस्या का कारण बनता है। सामान्यतः इस तरह के साइडइफेक्ट का प्रभाव एक या दो महीने के बाद आसानी से ख़तम हो जाता है और हार्मोन के स्तर के स्थिर होने पर बाल वापस उगने लगते हैं।
क्या सभी महिलाओं के बाल झड़ने की समस्या थायराइड संबंधित होती है?
एक अनुमान के मुताबिक 90 प्रतिशत महिलाओं में बालों के झड़ने की समस्या खराब थायराइड समारोह से संबंधित होती है। गौरतलब है कि महिलाओं में
थायराइड से संबंधित रोग, पुरुषओं की तुलना में अधिक होते हैं। इसी कारण चिकित्सा विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि वे लोग जो बालों के झड़ने की समस्या का सामना कर रहे हैं वे जल्द से जल्द थायराइड के लिए अपनी जांच कराएं।
इसे भी पढ़ें: जानिए क्यों झड़ते हैं महिलाओं के बाल
थायराइड रोग की पहचान कैसे करें?
थायराइड रोग का निदान हार्मोन के स्तर के लिए एक रक्त परीक्षण के बाद किया जाता है। फैमली डॉक्टर अक्सर इस तरह के रक्त परीक्षण की सलाह देते हैं और परिणामों के आधार पर (परिणाम जटिल होने पर) वे आपको एंडोक्राइनोलॉजिस्ट के पास जाने की सलाह दे सकते हैं।
बालों को वापस बढ़ने के लिए क्या विकल्प हैं?
जब एक बार आपका थायराइड रोग के लिए इलाज शुरू होता है तो पहले की तरह आपके हार्मोन के स्तर को स्थिर होने में कुछ समय लग सकता है। तो जब तक आपके बाल प्राक़तिक रूप से बढें आप कोई विग या टोपी पहन सकते हैं (यदि आप इनके साथ सहज महसूस कर पाएं तो)। आप अपने डॉक्टर से बालों के विकास मे सहायक सामयिक दवाओं के बारे में बात कर सकते हैं।
थायराइड रोग बालों की समस्या के अलावा आपके अन्य कई स्वास्थ्य पहलुओं को प्रभावित करता है, इसलिए सबसे अच्छा इलाज प्राप्त करने के लिए अपने लक्षणों के बारे डॉक्टर से सही से परामर्श ज़रूर करें।
Image Source: News Republica
Read More Articles on Thyroid in Hindi
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।