
बालों की देखभाल करना और उन्हें बेहतर रूप देना एक आर्ट है, आपको अपने कंघी करने, बाल बनाने, व अपने खान-पान से लेकर इन्हें सही हेयर कट व लाइटिंग देने तक खयाल रखना होता है, तो आइए जानते हैं हाई-लाइट सही है या लो-लाइट।
अच्छे बाल पर्सनॉलिटी को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इसलिये बालों की देखभाल जरूरी होता है। लेकिन बालों की देखभाल और उन्हें बेहतर रूप देना एक कला है। आपको अपने कंघी करने, बाल बनाने व अपने खान-पान से लेकर इन्हें सही हेयर कट व लाइटिंग देने तक का खयाल रखना होता है। बालों के लिये बेहद जरूरी है कि उन्हें सही लाइटनिंग दी जाए। तो चलिये जानें क्या है सही कलरिंग व लाइटनिंग।
जब घर पर ही करें कलरिंग
कुछ लोग हर महीने, बिना किसी समस्या के अपने बालों को घर पर ही रंगने लग जाते हैं, वहीं कुछ लोग बालों से रंग निकल जाने की वजह से काफी परेशान रहते हैं। अगर आप कहीं बाहर जाने के बजाय अपने घर पर ही बाल रंगना चाहते हैं, तो आपको कई बातों का खयाल रखना होता है, जैसे कलर टाइप, हेयर टाइप, हेयर शेड और हेयर लाइटिंग आदि।
लोलाइट या हाईलाइट
सबसे आसान गलती जिसे ठीक करना की जरूरत होती है वो है रंग, जो की उम्मीद से अधिक हल्का होता है| ऐसे में, बालों से रंग को हटाने के बजाय, सबसे अच्छा तरीक है की आप कोई नया रंग लगाएं, जोकी गहरे शेड वाला हो, या फिर लोलाइट (lowlights) का चुनाव करें, जोकि आप के मूल शेड को छुपाता है और आपके रंग को गहराई भी देता है। यदि आप अपने बालों को हल्के सुनहरे रंग में डाई किये हुए हैं, और चाहते है की अब आपके बालों का रंग वापस गहरा हो जाये, तो आपको किसी पेशेवर हेयर स्टाइलिस्ट की मदद लेनी चाहिये। सुनहरे रंग अर्थात ब्लोंड कलरिंग में ब्लीच होता है, जो बालों की अंडरलाइंग पिगमेंट को हटाता है। अगर आप नया रंग लगाते है, तो उसका परिणाम हरा रंग हो सकता है।
शेड्स का रखें खयाल
अगर तब भी आप अपने बालों का रंग को निकालना चाहते हैं, तो आपको जल्द से जल्द कोई न कोई कदम जरुर उठाना पड़ेगा, क्यूंकि आपका नया वाला रंग बहुत गहरा है, और गहरे रंग को बालों से निकालना मुश्किल होता है। ऐसा इसलिये क्योंकि पिगमेंट बालों के क्यूटीकल्स से बहुत तेजी और मजबूती से चिपक जाते हैं। पहले चरण में अपने बालों को तुरंत गर्म पानी से धो लें ताकि जितना हो सके उतना रंग निकल जाये। इसके बाद नियमित रूप से उपयोग किये जानें वाले शैम्पू के साथ बर्तन धोने वाला तरल साबुन मिलाकर बालों को धो लें, ताकि बालों से रंग जल्द से जल्द निकल जाए। इस प्रक्रिया के बाद आप अपने बालो को कंडीशनर अवश्य करे, ताकि डबल प्रक्रिया आपके बालों को सूखा बना दे।
अगर आप अपने बालों को सुनहरे रंग की ब्लीच करने की कोशिश करते है और आप की कोशिश नारंगी रंग के साथ खतम हो तो आप घर पर ही रंग हटाने के लिए ज्यादा कुछ नहीं कर सकते। ऐसे में आपको अपने बालों के रंग को सुधारने के लिए किसी हेयर स्टाइलिस्ट के पास जाना होगा क्यूंकि ये घर पर नहीं किया जा सकता। स्थायी काली डाई को हटाना लगभग असंभव होता है, इसके लिए स्ट्रिपिंग तकनीक की मदद लेनी पड़ती है। इ से किसी एक्सपर्ट द्वारा ही किया जाता है क्योंकि अगर आप इसे घर पर करेंगे तो इससे आपके बालों को गंभीर हानि पहुंच सकती है।
Image Source - Getty Images
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।