
डेटिंग सफल संबंधों का बुनियादी ढ़ाचा होता है। डेटिंग में प्यार और रोमांस तो होना चाहिए लेकिन डेटिंग संबंधों को बेहतर बनाने के लिए होनी चाहिए।
डेटिंग है जरूर वेस्ट का हिस्सा लेकिन इंडिया में भी कई लोग शादी से पहले एक-दूसरे को समझने के लिए अपना रहे हैं। पहले डेटिंग शब्द से ही लोग हिचिकचाते थे और दूर भागते थे। लेकिन डेटिंग एक तरह से दो इंसानो को एक-दूसरे के बारे में जानने-समझने का पूरा मौका देती है। कई बार यूथ इसे मनोरंजन का एक जरिया मान लेते हैं और डेटिंग को तफरीह मानकर उसमें फ्लर्ट करने की कोशिश करते हैं। जबकि डेटिंग संबंधों को सफल बनाने की एक बुनियाद है। इस लेख में डेटिंग के उन टिप्स के बारे में जानते हैं जिसके कारण ये सफल रिश्ते में बदल जाएं।
कुछ गड़बड़ न करें
डेटिंग आमतौर पर संबंधों को बेहतर बनाने का जरिया है। ऐसे में कई बार डेटिंग के दौरान कुछ गड़बड़ होने पर संबंध बिगड़ भी सकते हैं। ध्यान रहे कि डेटिंग संबंधों में सुधार लाने के लिए होनी चाहिए। तो ऐेसे में कोई भी ऐसा सवाल न पूछे जिससे की आपका सामने वाल अनकम्फर्टेबल हो जाए। अगर ऐसा होगा तो समझ लीजिए की उस सवाल के बाद की सारी डेट वेस्ट होने वाली है और रिश्ते खत्म होने के जगह बिगड़ने वाले हैं।
इसे भी पढ़ें : शादी के बंधन को मजबूत रखने का 10 बेस्ट फॉर्मूला
इसे भी पढ़ें- क्या आपको भी है ऑनलाइन डेटिंग का चस्का?
सेक्स की बात अभी नहीं
डेटिंग के दौरान एक-दूसरे की पसंद-नापसंद को जरूर जानिए लेकिन इतना भी मत जानने की कोशिश करिए की सामने वाले के ऊपर गलत इम्प्रेशन पड़े। सेक्स को लेकर ज्यादा बात तो प्लीज़ ना ही करें। फिल्मों की बात कर सकते हैं। इसके जरिये आप हर विषय पर बात कर पाएंगे।
शादी के बाद डेटिंग? एक्साइटेड।
डेटिंग और शादी का वैसे तो आपस में कोई लिंक नहीं है लेकिन शादी के बाद जब बोरियत होने लगती है तो डेटिंग से उसे फिर से तरोताजा किया जा सकता है। शादी के बाद डेट पर जाना रिश्तों में एक्साइटमेंट ला सकता है। लेकिन इसके लिए जरूरी है कि शादी के बाद की डेटिंग बिल्कुल रियल डेटिंग की तरह हो। पार्टनर सच में आपको लेने आए और आप दोनों अच्छे से तैयार हुए हों जैसा की फर्स्ट डेट में जाने के समय हुए थे या पहली बार मिलने के समय हुए थे।
ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप
Read more articles on Relationship
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।