
एक शोध के अनुसार जॉब में प्रमोशन मिलने से दिल की बीमारियां कम होती हैं।
जब आपको ऑफिस में प्रमोशन मिलता है तो आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता है। प्रमोशन का मतलब सिर्फ पैसे व पद का बढ़ना नहीं होता है। इससे आप अंदर से अच्छा महसूस करते हैं जो आपकी सेहत के लिए काफी फायदेमंद है। एक अध्ययन में यह बात सामने आई है कि प्रमोशन मिलना स्वास्थ्य की दृष्टि से भी लाभदायक है।
सूत्रों के अनुसार, जिन कार्यालयों में प्रमोशन दर अच्छी होती है वहां के कर्मचारियों में दिल से जुड़ी बीमारियां होने का खतरा 20 प्रतिशत तक कम होता है। यह अध्ययन 4700 ब्रिटिश कर्मियों पर किया गया। शोधकर्ताओं ने पाया कि जिन कर्मचारियों के कार्यालय में पदोन्नति का अनुपात दोगुना था वहां के लोगों में दिल से जुड़ी बीमारी होने का खतरा 20 प्रतिशत तक कम होता है।
शोधकर्ताओं के मुताबिक इस अध्ययन से यह स्पष्ट होता है कि सकारात्मक बातों से दिल की बीमारी होने का खतरा कम होता है। उन्होंने कहा कि किसी व्यक्ति द्वारा समाज में ऊंची प्रतिष्ठा और आर्थिक उन्नति प्राप्त करना स्वास्थ्य की दृष्टि से लाभप्रद होता है।
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।