
गर्भावस्था के दौरान दर्द निवारक दवाओं का प्रयोग करना मां और शिशु दोनों के लिए नुकसनानदेह है, ज्यादा जानिए इस लेख में।
गर्भावस्था के नौ महीनों में महिलाएं कई प्रकार की समस्याओं से गुजरती है। और उनको किसी न किसी स्टेज में दर्द निवारक दवाईयों का इस्तेमाल करना ही पड़ता हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं इस प्रकार की दर्द निवारक दवाओं का इस्तेमाल आप और आपके होने वाले शिशु दोनों के लिए नुकसानदेह हो सकता है। गर्भावस्था के दौरान गर्भवती महिलाओं को कई उतार-चढ़ावों से गुजरना पड़ता है। इस समय हार्मोस में बदलाव का असर सिर पर भी पड़ता है जिसके कारण सिर में दर्द हो सकता है। लेकिन इसके इलाज के लिए आप बाजार में मिलने वाली एंटीबॉयटिक दवाओं का प्रयोग बिलकुल भी न करें। आइए हम आपको इन दवाओं से होने वाले नुकसान के बारे में आपको जानकारी दे रहे हैं।
गर्भावस्था और दर्द निवारक दवायें
- बहुत लंबे समय तक दर्द निवारक दवाएं लेने से गर्भस्थ शिशु में नपुंसकता के लक्षण पाए जाने की आशंकाएं बढ़ जाती है।
- शोधों में भी ये बात साबित हो चुकी है कि पैरासीटामल, एस्प्रिन और आईबूप्रोफेन जैसी दवाओं का गर्भावस्था के दौरान लम्बे समय तक इस्तेमाल करने से होने वाले लड़कों में प्रजनन अंगों के विकास को नुकसान पहुंच सकता है।
- यह तो सभी जानते हैं गर्भावस्था के दौरान महिलाएं पेनकिलर्स लेती हैं लेकिन चौंकाने वाले आंकड़े हैं कि लगभग 50 प्रतिशत महिलाएं गर्भावस्था के दौरान सिरदर्द से निजात पाने के लिए दर्दनिवारक दवाएं लेती हैं।
- दरअसल, इन दर्दनिवारक दवाओं के इस्तेमाल से गर्भस्थ शिशु में बनने वाले शुक्राणुओं की गुणवत्ता प्रभावित हो सकती है।
- सिर्फ प्रजनन अंगों में ही नहीं वरन ऐसे होने वाले शिशु को अपने जीवन के अंतिम दिनों में उन्हें टेस्टीकल कैंसर का खतरा हो सकता है।
- शोधों में ये भी साबित हुआ है कि हाल के समय में पुरुषों में होने वाली प्रजनन संबंधी विकृतियों की मुख्य वजह दर्द निवारक दवाएं हैं। जिनका इस्तेमाल उनकी मांओं द्वारा गर्भावस्था के दौरान किया गया था।
- गर्भावस्था के दौरान ली जाने वाली दर्दनिवारक दवाओं से मां की सेहत पर तो नकारात्मक प्रभाव बाद में दिखाई देते ही हैं, इसके साथ ही भ्रूण के हार्मोन असंतुलन होने लगते हैं जिससे उसमें विकृतियां बढ़ने की संभावना भी बढ़ जाती है।
- गर्भावस्था के दौरान एक समय में एक से ज्यादा और अलग-अलग तरह की दर्दनिवारक दवाएं ली जाएं तो ऐसी महिलाओं के बेटों में नपुंसकता का खतरा सात गुना तक बढ़ जाता है।
- यदि आप गर्भावस्थां के चार से छह महीने के बीच हैं तो आपको कम से कम दर्दनिवारक दवाएं लेनी चाहिए क्योंकि गर्भावस्था के इस समय में दर्दनिवारक दवाएं लेना सबसे ज्यादा खतरनाक होता है।
- गर्भावस्था के 4 से 6 महीने के बीच केवल एक दर्दनिवारक दवा लेने से भी सामान्य महिलाओं के मुकाबले इन महिलाओं के बच्चों में विकृति का खतरा दोगुना हो जाता है।
- दर्दनिवारक दवाओं से भ्रूण के विकास में बाधा होती है और यह खतरा पैरासीटामोल में जहां दोगुना होता है वहीं एस्प्रिन या आईबूप्रोफेन से चार गुना तक बढ़ जाता है।
गर्भवती होने के बाद यदि कोई समस्या हो तो चिकित्सक से सलाह लेकर ही दवाओं का सेवन करें, यदि हल्का सिरदर्द है तब भी एंटीबॉयटिक दवाओं का सेवन करने से बचें।
Read More Articles on Pregnancy-Care in hindi.
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।