
आजकल शादियां वैवाहिक विज्ञापनों के माध्यम से ज्यादा होती हैं। ऑनलाइन मेट्रिमोनियल साइट्स भी बहुत हैं लेकिन आए दिन इनके जरिये धोखाधड़ी के मामले सामने आते रहते हैं। बेहतर है कि ऐसी किसी भी साइट पर आंख मूंद कर भरोसा न करें और कुछ सावधानियां बरते
आजकल ज्यादातर लोग ऑनलाइन मैट्रिमोनियल साइट्स में खुद को रजिस्टर कराते हैं। कभी ये साइट्स निशुल्क होती हैं तो कभी रजिस्ट्रेशन शुल्क लगता है। कई बार धोखाधड़ी की शिकायतें भी आती हैं। जरूरी है कि ऐसी साइट्स पर रजिस्ट्रेशन कराने से पहले सावधानी बरती जाए ताकि भविष्य में फ्रॉड से बच सकें। विशेषज्ञों की मानें तो ऑनलाइन मैट्रिमोनियल साइट्स पर कई बार निशुल्क विज्ञापन का लालच देकर भोले-भाले लोगों को बरगलाया जाता है। ऐसे फ्रॉड से बचना चाहते हैं तो कुछ बातों पर ध्यान दें।
प्रोफाइल चेक करें
सबसे पहले संबंधित पक्ष या व्यक्ति के सोशल मीडिया लिंक चेक करें। उसका प्रोफाइल कितना पुराना है, तसवीरें कैसी और कब की हैं, कुछ संदिग्ध तो नहीं नजर आ रहा, उसकी फ्रेंड लिस्ट में कौन हैं, क्या ये सही लोग हैं...? अगर कोई कन्फ्यूजन हो तो व्यक्ति से पूछताछ करें और जवाब संतुष्ट करने वाला नहीं है तो उसे तुरंत ब्लॉक करें।
लेनदेन को न कहें
किसी भी तरह के पैसे का लेनदेन न करें। अमाउंट कम हो या जयादा, ऐसी मांग को मानने से इनकार करें, भले ही कोई इमर्जेंसी का हवाला दे। ऐसी मांग करने वाले व्यक्ति को ब्लॉक करें।
ईमेल में सावधानी
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर ऐसी ईमेल आईडी देने से बचें, जो बैंक अकाउंट से लिंक्ड हो। कई बार कुछ लोग फोन पर मीठी-मीठी बातें करके लोगों की पर्सनल डिटेल्स ले लेते हैं। बाद में बैंक खाते हैक कर लिए जाते हैं।
जल्दबाजी से बचें
पूर्वाभासों पर यकीन रखें। अगर शुरुआती दौर में ही दूसरा पक्ष अनावश्यक रूप से निजी जानकारियां चाह रहा है तो बात आगे न बढ़ाएं। सामने वाला जल्दबाजी दिखाए या परिवार के बारे में जानकारी दिए बिना बात आगे बढ़ाना चाहे तो उस पर भरोसा न करें।
वैरिफिकेशन कराएं
कुछ ऐसी वैरिफिकेशन एजेंसीज हैं, जो कम शुल्क पर किसी व्यक्ति या परिवार के बारे में पता लगाती हैं। बात को आगे बढ़ाना चाहते हों तो इनकी मदद ले सकते हैं। अगर भय हो कि कहीं इससे सामने वाला पक्ष बुरा न मान जाए तो याद रखें, बाद में पछताने से अच्छा है कि शुरुआत में ही जानकारी हासिल करें।
इसे भी पढ़ें: प्यार के साथ पर्सनल स्पेस देने से पार्टनर के बीच बनती है अच्छी बॉन्डिंग, पज़ेसिवनेस से रहें दूर
साइट्स का चयन
भरोसेमंद मैट्रिमोनियल साइट्स पर ही जाएं और पर्सनलाइजड पैकेज लें। केवल उन्हीं साइट्स पर जाएं जो अपने क्लाइंट्स का पूरा वैरिफिकेशन कराती हों। वैरिफाइड क्लाइंट्स में भी उन्हीं को चुनें, जो पेड मेंबर्स हों।
इसे भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड से शादी करने की सोच रहे हैं तो जरूर कर लें ये काम, हमेशा बना रहेगा प्यार
शिकायत करें
अंत में, अगर कोई भी प्रोफाइल संदेहास्पद लगे या कोई इसके माध्यम से परेशान करे तो तुरंत उस साइट पर इसकी शिकायत करें और स्थानीय पुलिस की मदद लें। हो सकता है, इस बहाने आप कुछ अन्य मासूम लोगों को भी धोखाधड़ी से बचा सकें।
Read More Articles On Marriage In Hindi
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।