
आज की भागदौड़ भरी दुनिया में कमर दर्द की शिकायत बहुत आम बात है, इस परेशानी से निपटने के लिए पेन किलर की बजाय पैरों की मसाज करें, आइए जानते हैं पैरों की मसाज से कैसे आराम मिलता है।
अगर आप भी कमर दर्द से परेशान हैं और इससे आराम का ऐसा उपाय खोज रहे हैं जो प्रभावी भी हो और पेन किलर से छुटकारा भी मिले, तो पैरों की मसाज आपके लिए मददगार हो सकती है। कमर दर्द के कई कारण हो सकते हैं, लेकिन अधिकांशत: मांसपेशियों में खिंचाव और रीढ़ की हड्डी में दर्द के चलते कमर दर्द होता है। पैरों मे एक स्पाइन लाइन पर मसाज करने से कमर दर्द में राहत मिलती है। इस बारे में हम आपको विस्तार से बताते हैं।
पैरों मे मसाज है बहुत ही फायदेमंद
शरीर के ज्यादातर अंग प्रत्यक्ष औऱ परोक्ष रूप से एक दूसरे से जुडें ही होते है। इसलिए कमर दर्द मे आराम के लिए आप अपने पैरों की मसाज करें से आपके स्पाइन प्वांइट्स को आराम देकर कमरदर्द की समस्या को दूर कर देगा।पहली बार वालों के लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है लेकिन यह आपको दर्द से राहत दिलाने में मददगार साबित होगा।
सबसे पहले अपने पैरों के किनारो में स्पाइन प्वाइंट्स को ढ़ूढे और फिर अपने पैरों को क्रॉस करके बैठें औऱ एक पैर को अपने हाथों मे लें। अब इनर फुट यानि एड़ी से अपने अंगूठे तक के भाग में स्पाइन प्वाइंट्स को तलाशे। आपको स्पाइन लाइन और शरीर के बाकी भाग आसानी से अलग अलग दिख जाएंगे। स्पाइन लाइन पर अपने हाथों के अंगूठे के मदद से हल्का दबाव बनायें। अगर आपकी कमर में दर्द है तो आपको आसानी से वो प्वाइंट मिल जाएगा। ऐसा करते समय आपको दिखेगा कि इन प्वाइंट्स में दर्द और सूजन है। इनको हल्के हल्के से मसाज करने से आपके कमर के दर्द को आराम मिलेगा। साथ ही ये तनाव को भी दूर करता है।
इसे भी पढ़ें : पाचन और मेटाबॉलिज्म को रखना है दुरुस्त, तो 10 मिनट में करें ये 3 व्यायाम
कमरदर्द के दूर करने के पैरों के नीचे तिकिया रखें
पैरों के नीचे तकिया लगाने से नींद तो अच्छी आएगी ही, साथ ही कमर दर्द से भी राहत मिलेगी। पैरों के नीचे तकिया लगाने से कमर पर कम दबाव पड़ेगा। एक्सपर्ट बताते हैं कि पीठ के बल सोते समय करीब 55 पौंड वजन रीढ़ की हड्डी पर रहता है। अगर घुटने के नीचे तकिया लगाया जाए, तो रीढ़ पर पड़ने वाला यह वजन आधा हो जाता है।
डेस्क एक्सरसाइज और सही पोश्चर में बैंठें
कमर दर्द से बचने के लिए सही पोजिशन में बैठना भी जरूरी है। काम की दौरान सही मुद्रा में बैठने से रीढ़ की हड्डी को झुकने से बचाया जा सकता है। इसके साथ आप अपने डेेस्कपर भी कुछ एक्सरसाइज करते रहें, जिससे कमर दर्द और शरीर की अकड़न को दूर किया जा सके। खराब पोश्चर में बैठने से रीढ़ में अकड़न और खिंचाव आने का खतरा रहता है।अगर आप लंबे समय तक एक ही मुद्रा में बैठे रहते हैं, तो इससे रीढ़ की हड्डी में विकृति भी आ सकती है।
इसे भी पढ़ें : फैट नहीं बल्कि कैलोरी बढ़ाती है वजन, जानें फिटनेस से जुड़ी 5 बड़ी बातें
इसके अलावा, कंधे झुकाकर बैठने, चलने और एक पैर मोड़कर खड़े होने से बचें। मसाज वैसे तो सुरक्षित होती है, लेकिन आप गर्भवती हैं या कैंसर, ब्लड क्लॉट, फ्रैक्चर, खुला घाव या आर्थराइटिस है तो मसाज के बाद आपके लिए खतरा बढ़ सकता है। मसाज कराने से पहले भारी खाना न खाएं।
Read More Article on Other Disease In Hindi
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।