
बचपन में संगीत सीखना मस्तिष्क के लिए किसी निवेश की तरह है, जिसका लाभ उसे बुढ़ापे में मिलता है। शोधकर्ता इस बात को प्रमाणित करते हैं।
अगर आपको बचपन से प्यानो या अन्य कोई संगीत उपकरण बजाने का शौक रहा है, तो यकीन मानिये इससे आपको फायदा ही हुआ है। एक नये शोध में यह बात सामने आयी है कि बचपन में संगीत अध्याय सीखने से बुढ़ापे में दिमाग और सुनने की क्षमता तेज बनी रहती है।
यहां तक कि 40 वर्ष की उम्र पार कर चुके व्यस्कों, जिन्होंने बरसों से संगीत उपकरण नहीं बजाया, को भी बचपन में की गयी इस मेहनत का लाभ होता है। शोधकर्ताओं का कहना है, ' यह शोध बच्चों में संगीत शिक्षा का लाभ बुढ़ापे में भी मिलता है।'
इस शोध में यह बात साबित हुयी है कि मस्तिष्क कितनी तेजी से स्वर ध्वनियों को समझता है। हालांकि हम यही समझते हैं कि बहरेपन की शुरुआत कानों से होती है, लेकिन मस्तिष्क भी हमें सब चीजें साफ-साफ सुनने में मदद करता है। अगर आवाज बहुत धीमे-धीमे आए, तो शोर-शराबे वाली जगह पर उसे सुन पाना काफी मुश्किल होता है।
अमेरिका के इलिनॉय स्थित नार्थवेस्टन यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने 'डा' ध्वनि सुनाने के बाद 44 स्वस्थ विशेषज्ञों के मस्तिष्क का निरीक्षण किया। जितने वर्ष महिलाओं अथवा पुरुषों ने संगीत सीखने में बिताये थे, उतनी तेजी से उनके मस्तिष्क की कोशिकायें और न्यूरॉन ने उस ध्वनि पर प्रतिक्रिया की।
वे लोग जिन्होंने कम से कम पांच वर्ष संगीत अभ्यास किया था, उनका मस्तिष्क उन लोगों के मुकाबले जिन्होंने कभी संगीत नहीं सीखा, उस ध्वनि पर प्रतिक्रिया देने में सेकेण्ड के हजारवें हिस्से जितना तेज था। न्यूरोसाइंस जर्नल में प्रकाशित हुई इस रिपोर्ट में बताया गया कि प्यानो व अन्य उपकरणों की अपनी भूमिका होती है।
टेक्सॉस यूनिवर्सिटी के ब्रेन साइंटिस्ट माइकल किलगार्ड का कहना है, ' एक मिलीसेकेण्ड तेज होना भले ही बहुत ज्यादा न लगे, लेकिन मस्तिष्क समय को लेकर काफी संवेदनशील होता है। और लाखो न्यूरॉन्स के बीच एक मिलीसेकेण्ड तेज होना व्यस्कों के जीवन में वास्तविक अंतर पैदा कर सकता है। इस शोध से यह बात साबित होती है कि अपने मस्तिष्क में जो निवेश हम शुरुआती जीवन में करते हैं, उसके लाभ हमें जीवन में बाद में मिलते रहते हैं।
Read More Articles on Health News in Hindi
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।