
इसमें कोई शक नहीं कि दौड़ना सेहत के लिए फायदेमंद है, लेकिन क्या गर्भावस्था के दौरान भी दौड़ना फायदेमंद है, या कहें सुरक्षित है।
इसमें कोई शक नहीं कि दौड़ना सेहत के लिए फायदेमंद है, लेकिन क्या गर्भावस्था के दौरान भी दौड़ना फायदेमंद है, या कहें सुरक्षित है। यह बड़ा सवाल है क्योंकि गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है। ऐसे में जरा सी लापरवाही खतरनाक साबित हो सकती है।
अगर आप खुद को फिट रखने के लिए गर्भावस्था में दौड़ना शुरु करना चाहती हैं तो बेहतर यह होगा कि आप अपने डॉक्टर से इसकी सलाह ले लें। यूं तो डॉक्टर गर्भावस्था के दौरान हल्के फुल्के व्यायाम की सलाह देते हैं जिससे शरीर का लचीलापन बरकरार रहे और प्रसव के समय ज्यादा परेशानी नहीं हो। जॉगिंग के दौरान आपके ज्वाइंट्स पर ज्यादा दबाव पड़ता है और गर्भावस्था के दौरान आपकी हड्डियां अन्य दिनों की अपेक्षा ज्यादा कमजोर होती हैं। अगर आप प्रेगनेंट होने के पहले से जॉगिंग करती आ रही हैं तो डॉक्टर की सलाह अनुसार कुछ सावधानियां बरतते हुए इसे जारी रख सकती हैं, लेकिन गर्भावस्था वह समय नहीं है जब आप जॉगिंग की शुरुआत करें।
जॉगिंग के लाभ
विशेषज्ञों के मुताबिक अगर गर्भवती महिलाएं नियमित रुप से शारीरिक गतिविधियों में भाग लेती हैं तो इसे मां व होने वाले बच्चे को काफी फायदा होता है। इससे महिलाएं हृदय संबंधी रोगों से दूर रहती हैं साथ ही मांसपेशियां मजबूत होती हैं। गर्भावस्था में मूड परिवर्तन होता रहता है जॉगिंग के जरिए इससे निजात पाया जा सकता है, अनिद्रा की समस्या दूर होती है। मां के व्यायाम करने के दौरान शिशु में ऑक्सीजन व पोषण का प्रवाह ठीक से होता है।
जॉगिंग के खतरे
गर्भावस्था में जॉगिंग से ज्वाइंट्स व मांसपेशियों पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है। ऐसी हालत में जॉगिंग करने से ज्वाइंट्स में चोट लगने या मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या हो सकती है जिससे आप गिर सकती हैं। जॉगिंग के दौरान गिरने से यह आप और आपके बच्चे के लिए घातक हो सकता है। जॉगिंग के साथ कई सारे खतरे पैदा हो सकते हैं इसलिए अच्छा है कि आप नियमित रुप से पैदल चलें।
बच्चे पर जॉगिंग का असर
जॉगिंग के दौरान जब आप दौड़ती हैं तो आपका पेट में आने वाला उछाल व दौड़ना आपके शिशु के लिए नुकसानदेह हो सकता है। जॉगिंग के दौरन ज्यादा दबाव पड़ने से हो सकता है कि आप बेहोश हो जाए जो कि शिशु के स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है। आपको होने वाली कोई भी तकलीफ सीधा शिशु पर असर डालेगी इसलिए जो भी करें चिकित्सक की सलाह से करें।
Read More Article On Pregnancy Fitness In Hindi
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।