
दवाई के साइड इफेक्ट से कई बार तो बालों से संबंधित समस्याएं भी शुरू हो जाती हैं। बालों के झड़ने के कारण भी दवाओं का सेवन हो सकता है। दवाईयों का बालों पर प्रभाव नकारात्मक ही पड़ता है इस बारे में ज्यादा जानने के लिए ये स्लाइडशो पढ़ें।
यदि आप किसी भयंकर बीमारी से जूझ रहे है और उसके इलाज स्वरूप कई तरह की दवाइंया ले रहे हैं तो उनका साइड इफेक्ट पड़ना भी स्वाभाविक है। दवाई के साइड इफेक्ट से कई बार तो बालों से संबंधित समस्याएं भी शुरू हो जाती हैं। बालों के झड़ने के कारण भी दवाओं का सेवन हो सकता है। दवाईयों का बालों पर प्रभाव नकारात्मक ही पड़ता है लेकिन यदि आप बालों की किसी समस्या का उपचार करवा रहे हैं तो यह जरूरी नहीं कि उसका नेगेटिव इफेक्ट बालों पर हो। दवाओं का बालों पर प्रभाव कैसे और किस रूप में पड़ता है यह जानना बेहद जरूरी है।
बालों के नुकसान पंहुचाती दवाइयां
आज के समय में वैज्ञानिकों ने बहुत तरक्की कर ली है जिसका लाभ कई बीमारियों को दूर करने में मिला है। लेकिन हर सिक्के के दौ पहलू होते है। ठीक ऐसे ही जहां ये तरक्की बीमारियों को दूर करने में लाभकारी है, वही इसे साइड इफेक्ट्स भी कम नहीं है। अब कुछ ऐसी दवाईयां है जिनसे सेवन से बालों को नुकसान पहुंचता ही है फिर चाहे आप कितनी ही देखभाल कर लें। कीमोथेरेपी के दौरान प्रयोग किए जाने वाले रसायनों से भी बालों को बहुत नुकसान पहुंचता है।
इससे ना सिर्फ बाल झड़ने लगते हैं बल्कि गंजेपन समस्या भी हो सकती है। हालांकि कीमोथेरेपी एक और जहां कैंसर के सेल्स को मारती है वहीं यह शरीर में मौजूद हेल्दी सेल्स को भी भारी नुकसान पहुंचाती है। जैसे हेयर मैट्रिक्स सेल्स। इस थेरेपी से दो सप्जाह के भीतर ही बाल गिरने लगते हैं। दवाइयों से बाल झड़ने जैसी समस्या तो आम है ही इसके साथ ही बालों में डेंड्रफ होना, फंगस होना, बालों में फोड़े-फुंसी इत्यादि होना। बालों से असमय सफेद होना, बहुत अधिक आयली स्काल्प या फिर ड्राई स्काल्प हो जाना। बालों के बीच-बीच में से गंजापन होना। स्काल्प पर लाल चकते पड़ना या फिर जख्म पड़ना इत्यादि समस्याएं दवाओं के साइड इफेक्ट के दौरान देखी जा सकती हैं।
![दवाइयों का सेवन नुकसानदायक Medicines in hindi]()
इन दवाइयों का सेवन नुकसानदायक
कुछ ऐसी दवाईयां जिनसे बालों को बहुत नुकसान पहुंचता है। इनमें मुंहासों को दूर करने के लिए विटामिन ए युक्त लेने वाली दवाएं। एंटीबायोटिक और एंटीफंगल ड्रग्स। गर्भनिरोधक गोलियां। मानसिक तनाव को कम करने के लिए ली जाने वाली दवाइयां। एंटीक्लोटिंग दवाईयां। कालेस्ट्राल कम करने वाली दवाईयां। ब्रेस्ट कैंसर के दौरान लेने वाली थेरेपी और दवाईयां। इम्युन सिस्टम ठीक करने और इसकी क्षमता बढ़ाने वाली दवाईयां। हाइपरटेंशन कम करने वाली या फिर उच्च रक्तचाप को कम करने वाली दवाइयां।
मिर्गी के दौरे या फिर चक्कर आने, बेहोशी होने के उपचार के दौरान ली जाने वाली दवाईयां। हार्मोंस रिप्लेसमेंट थेरपी। डिप्रेशन कम करने के लिए ली जाने वाली दवाईयां। स्टेरायड और थायरायड के उपचार में प्रयोग होने वाली दवाइयां। वजन घटाने और वजन बढ़ाने वाले सप्लीमेंट्स आदि शामिल है।
यह पुख्ता तौर पर कहना कि सिर्फ दवाओं का ही बालों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है तो ऐसा कहना गलत होगा।
Image Source- Getty
Read More Article on Hair Care in Hindi
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।