
खीरे में पानी की अधिक मात्रा पाई जाती है और इसमें विटामिन सी समेत कई पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जो स्किन ट्रीटमेंट और बालों के लिए लाभकारी हैं।
खीरे का इस्तेमाल खाने में किया जाए या कॉस्मेटिक के तौर पर हर तरीके से खीरा फायदेमंद होता है। इसलिए इसे सुपरफूड कहा जाता है। खीरे में पानी की अधिक मात्रा पाई जाती है और इसमें विटामिन सी, विटामिन -के, फोलिक एसिड, मैगनीज समेत कई पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जो स्किन ट्रीटमेंट और बालों के लिए लाभकारी हैं। खीरे में मौजदू गुणों की वजह से यह त्वचा की कई समस्याओं को दूर करने में मदद करता है। इसके साथ ही खीरा शरीर में सूजन, खुजली जैसी परेशानी में भी लाभदायक होता है। आइए जानते है कैसे आप घर पर ही खीरे का साबुन बना सकते हैं जिससे मिलेंगे ये सारी लाभ।
खीरे के साबुन का इस्तेमाल चेहरे पर लाएगा निखार साथ मिलेंगे ये लाभ :
इसे भी पढ़ें : टीनएजर अपने स्किन केयर रूटीन में करें ये 5 बदलाव, कम होगी एक्ने और पिंपल्स की परेशानी
त्वचा का निखार बढ़ाए, मुंहासों से मिलेगा छुटकारा
जिन लोगों की त्वचा ऑयली होती है, अक्सर उनके चेहरे पर मुंहासे हो जाते हैं। तो इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप खीरे की साबुन का इस्तेमाल कर सकते हैं। खीरे की सीबुन स्किन से दाग-धब्बा को हटाकर चेहरे पर चमक और निखार आती है।
डार्क सर्कल कम करने में मदद करती है खीरे का साबुन
आंखों पर अगर डार्क सर्कल हो जाएं तो चेहरे की सुंदरता खराब हो जाती है। जिसे दूर करने के लिए कई उपाय अपनाएं जाते हैं हैं। लेकिन इसके लिए आप खीरे की साबुन का इस्तेमाल कर सकती है।
रोम छिद्रों को भरने में मदद मिलती है
कई बार चेहरे पर रोम छिद हो जाते हैं जो देखने में गंदे लगते हैं। उम्र के बढ़ने के साथ ये काफी बढ़े हो जाते हैं जिसकी वजह से चेहरे की खूबसूरती पर असर पड़ता है। इसके लिए चेहरे पर खीरे के साबुन का इस्तेमाल किया जाना लाभकारी होता है।
झुर्रियां दूर करें
लोगों की बढ़ती उम्र के साथ चेहरे पर झुर्रियां दिखने लग जाती है और धीरे-धीरे चेहरे की रोनक खोने लगती है। चेहरे से झुर्रियो की समस्या से छुटकारा पाने के लिए खीरे का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है। रोजाना खीरे का साबुन इस्तेमाल करने से चेहरे से झुर्रियां धीरे-धीरे कम हो जाएगी।
टैनिंग दूर करके में मदद करता है खीरे का साबुन
शरीर पर टैनिंग की समस्या दूर करने के लिए लोग क्रिम और कई अन्य तरीकों का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इस समस्या के लिए खीर लाभकारी होता है, क्योंकि इसे ब्लीच के रूप में योज किया जातै है। ऐसे में खीरे का साबुन चेहरे का कालापन दूर करने में फायदेमंद है।
घर पर कैसे बनाएं खीरे का साबुन
बनाने के लिए सामग्री-
-
दो कटा खीरा
- ग्लिसरीन साबुन
- 4 से 5 पुदीने की पत्तियां
- साबुन के आकार देने के लिए कप
खीरे का साबुन बनाने की विधि
- खीरे की साबुन बनाने के लिए सबसे पहले 2 खीरे लें और इसी अच्छे से धो लें।
- इसके बाद इसे छोटा-छाटा करके काट लें और इसमें पुदीने की पत्तियों को मिक्स कर फिर पीस लें।
- इसके बाद ग्लिसरीन साबुन लें और इसे गर्म करके पिघल लें।
- जब ग्लिसरीन साबुन पिघल जाए तो इसमें खीरे और पुदीने का पेस्ट मिला लें।
- अब इस ग्लिसरीन साबुन और खीरे पुदीने के मिक्स पेस्ट को साबुन का आकार देने के लिए किसी कप में डालकर फ्रिजर में जमने के लिए रख दें।
- इस तरह से आपका होममेड खीरे का साबुन तैयार हो जाएगा।
इसे भी पढ़ें : Winter Skincare Tips: सर्दियों में इन 4 तरह के फेसपैक का करें इस्तेमाल, लंबे समय तक त्वचा रहेगी स्वस्थ
खीरे में 95 प्रतिश्त पानी होता है जो स्किन को ड्राई होने से बचाता है। त्वचा को हर प्रकार के संक्रमण के बचाने के लिए भी खीरा लाभकारी होता है क्योंकि इसमें विटामिन ए पाया जाता है।
Read More Article On Skin Care In Hindi
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।