उर्वशी रौतेला को हमने सनम रे और ग्रेट ग्रैंड मस्ती में देखा है। उर्वशी I Am She – Miss Universe India का भी खिताब जीता है। उन्होंने साल 2015 में मिस यूनिवर्स के खिताब के लिए भारत का प्रतिनिधित्व किया था। उर्वशी हमेशा खास अंदाज के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में आई फिल्मों में उनकी एक्टिंग और ड्रेस सेंस को काफी पसंद किया गया। वह अपने बोल्ड सीन को लेकर भी काफी चर्चा में रही हैं। इन सब से वह हमेंशा सुर्खियों में रहती ही हैं। फिलहाल वह अपनी आने वाली फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं। उर्वशी की खास बात यह है कि वह हमेशा अप टू डेट और प्रॉपरली ड्रेस्ड में रहती हैं। तो चलिए उनसे हम कुछ फैशन के बारे में जानते हैं। उर्वशी कहती हैं कि कपड़े ऐसे पहनना चाहिए जिसमें आप कंफर्ट महसूस करें, हालांकि फैशन के लिए प्रयोग जरूरी है। उर्वशी बताती हैं कि उन्हें एक्सेसरीज में सबसे ज्यादा रिंग और ब्रेसलेट पसंद हैं। जिसे वह अक्सर पार्टी और फिल्म प्रमोशन के दौरान पहनती हैं।
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।