जेब पर ज्यादा बोझ दिए बिना भी अगर स्टाइलिश दिखना है तो बाजार में कई तरह के सस्ते और स्टाइलिश नेकपीस उपलब्ध है। ये नेकपीस ट्रेंडी और ट्रेडिशनल दोनो तरह के होते है। गले के साथ बिल्कुल चिपका हुआ छोटा सा चोकर नेकपीस फिर से फैशन में इन है। ऑफ शोल्डर ड्रेस के साथ यह कमाल दिखता है। लेयर्स वाले नेकलेस मल्टी स्ट्रैन्ड नेकपीस यानी लड़ियों वाला हार, जो आपके कंधे को कवर करते हुए गर्दन से लटकता है। बैकलेस ड्रेस हो या सादा सी कुर्ती, हर किसी के साथ ये जंचेगा। इसके अलावा आप स्टाइलिश टोट बैग भी कैरी कर सकती है। इसमें हर तरह की वैराइटी मिलती है, फिर चाहे कॉलेज जाना हो या पार्टी। मोबाइल को भी रखती हो आप, लेकिन उसका स्टाइलिश कवर आपको दूसरो से अलग कर सकता है। बाजार में स्टाइलिश बीड से लेकर क्योट तक के कवर मौजूद है। आजकल बाजार में फेदर इयरिंग्स भई बहुत सारे वैरायटी में मिलते है, इनकी कीमत भी ज्यादा नहीं होती है। आप भी ये ट्राई कर सकती है। आजकल डिफरैंट लुक और अलगअलग रंगों के स्कार्फ महिलाओं को खूब भा रहे हैं। इन में मिक्स कलर ऐंड डिजाइनर स्कार्फ की सब से ज्यादा डिमांड है। स्कार्फ कैरी करने से जहां एक ओर तो आप चेहरे को कवर कर धूप से बच सकती हैं वहीं दूसरी ओर अपनी पर्सनैलिटी में भी निखार ला सकती हैं। और हां बालों में आप स्टाइलिश हेयरबैंड ट्राई कर सकती है।
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।