अगर आपको घूमने फिरने का शौक है तो कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें। ये आपके सफर को ना सिर्फ आसान बल्कि ज्यादा आंनदमय बना देगी। सफर पर जाने से पहले जगह की जानकारी जरूर लें ले। जैसे वहां की घूमने लायक जगह, ट्रांसपोर्ट और वहां के खाने के बारे में जरूर पहता कर लें। जगह के साथ साथ वहां पहुंचने का रास्ता भी मालूम करना बहुत जरूरी होता है। ऐसे आप ध्यान से देखें कि उस जगह पर पंहुचने के लिए क्या बेस्ट ट्रांसपोर्ट ऑप्शन है। कहीं ऐसा ना हो कि जगह पर पहुंचने के लिए ही आपको परेशानी का सामना करना पड़ता रहें। वहां जाने के लिए ट्रेन, बस, कार या प्लेन जो बी तरीका आपकी जेब औप सहूलियल में फिट बैठता हो उसी से जाएं। अह घूमने जा रहे तो होटल भी देखना ही पड़ेगा। आजकल कई ऑनलाइन सर्विसेस है जो आपको होटेल के बारे में सही जानकारी देती है। ऐसे में आप उनके प्रयोग से होटेल का रीव्यू भी ले सकते है और बुकिंग भी करा सकते है। ताकि आपको वहां पंहुचकर होटेल के लिए परेशान ना होना पड़े। नई जगह पर नए लोगो से मिलना अच्छा होता है। पर ध्यान रहें ऐसे में धोखा होने का खतरा भी बढ़ जाता है। इसलिए नए लोगो के साथ थोड़ी सी सावधानी जरूर रखें। अपने सफर में एक पर्सनल किट जरूर रखें. जिसमें शेविंग किट दवाई, जरूरी कागजात आदि रख सकती है। इसे संभाल कर रखें। बाहर कहीं भी जाने पर केवल मिनरल वाटर का ही प्रयोग करें। पानी से ही सबसे ज्यादा बीमारिया होती है। इन बातों का ख्याल रखने से आपका सफर अच्छा हो जाएगा।
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।