लगातार कामयाबी के शिखर पर चढ़ने वाले बॉलीवुड रैपर बादशाह की अच्छी खासी फैन फोलोइंग हो गई है। बादशाह जितने अच्छे रैपर कम सिंगर है उतना ही बोल्ड और अनोखा उनका स्टाइल भी है। आज आप इस वीडियो में बादशाह के स्टाइल के बारे में जानेंगे। आप वीडियो में भी सुन सकते हैं कि बादशाह कह रहे हैं कि वह बहुत शॉपिंग करते हैं। वह कह रहे हैं कि वह ज्यादातर लूज कपड़े ही पहनते हैं। टाइट कपड़ों को बादशाह इग्नोर ही करते हैं। जैकेट, शूज और चश्मों का बादशाह को अच्छा खासा शौक है। वह कह रहे हैं 'मुझे जो पसंद आता है वो मैं खरीद लेता हूं। मुझे स्टाइल में रहना बहुत पसंद है।' हालांकि बादशाह ने यह भी कहा कि इंडस्ट्री में आप कपड़े ज्यादा रिपीट नहीं कर सकते हैं। इसलिए भी वह काफी शॉपिंग करते हैं।
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।