डॉक्टर धनंजय गुप्ता के अनुसार नी जॉइंट रीप्लेस्मेंट मरीजो को सबसे ज्यादा की जाने वाली सर्जरी है| सबसे ज्यादा और मांग से मतलब आप दर्द होने पर ज्यादा मूव्मेंट नहीं कर पा रहे हो| आर्थराइटिस में इस सर्जरी का एक समय होता है उसके बाद ये सर्जरी नहीं की जाती| ये सर्जरी करना इसीलिये भी जरूरी हो जाता है क्योकि दर्द का असर आपके लाइफस्टाइल बाहर, आने-जाने पर भी पड़ता है| लाइफस्टाइल में बदलाव से डाइयबीटिस, डिप्रेशन और बहुत सी बीमारी होने का खतरा हो जाता है| अधिक जानकारी के लिये देखे यह वीडियो|डॉक्टर धनंजय गुप्ता के अनुसार नी जॉइंट रीप्लेस्मेंट मरीजो को सबसे ज्यादा की जाने वाली सर्जरी है| सबसे ज्यादा और मांग से मतलब आप दर्द होने पर ज्यादा मूव्मेंट नहीं कर पा रहे हो| आर्थराइटिस में इस सर्जरी का एक समय होता है उसके बाद ये सर्जरी नहीं की जाती| ये सर्जरी करना इसीलिये भी जरूरी हो जाता है क्योकि दर्द का असर आपके लाइफस्टाइल बाहर, आने-जाने पर भी पड़ता है| लाइफस्टाइल में बदलाव से डाइयबीटिस, डिप्रेशन और बहुत सी बीमारी होने का खतरा हो जाता है| अधिक जानकारी के लिये देखे यह वीडियो|
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।