बोरिंग सी लाइफ में एक्साइटमेंट लाने के लिए आपको केवल अपने मौजूदा लुक में केवल हेयर स्टाइल बदलने की जरूरत है। अलग दिखने की चाहत हर किसी की होती है। युवा पीढ़ी खासकर कॉलेज जाने वालों में यह बदलाव सबसे ज्यादा दिख रहा है। कुछ लोग अपने पसंदीदा सेलिब्रिटी के बालों के स्टाइल को कॉपी करने की कोशिश करते हैं। लेकिन ये भूल जाते हैं कि उनके बाल बनाने के लिए महंगे हेयर स्टाइलर होते हैं। जबकि आपके पास कोई नहीं। आपके पास तो बालों को सजाने के लिए प्रोपर टाइम भी नहीं होता। ऐसे में क्या किया जाए..? ऐसे में केवल दस मिनट निकाला जाए। क्योंकि आज इस विडियो में हम आपके बताने वाले कि केवल दस मिनट में कैसे आप अपने बालों को डिफरेंट डिफरेंट लुक में संवार सकते हैं। स्टाइल न०. वन कर्ली हेयर। इसके लिए आपके पासे होने चाहिए केवल दस मिनट, पिन और कर्लर। ये बिंदास दिखने का लुक है। कर्लर से अपने बालों को दस मिनट में कर्ल करें और साइड में एक पिन लगा दें। लीजिए आप कॉलेज की हैपनिंग रॉप पार्टी में जाने के लिए तैयार हैं। आगे के सभी तरह के हेयर स्टाइल के लिए ये वीडियो देखेँ।
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।