क्या आपको पता है कि तेजपत्ता, बालों, दांतों और त्वचा के लिये भी लाभदायक होता है? तो चलिये जानें क्यों कुछ लोग तेजपत्ता को त्वचा और बालों के लिये वरदान कहते हैं -
मनमोहक खुशबु और कमाल के स्वाद के लिए तेजपत्ता भारतीय व्यंजनों में उच्च श्रेणी के मसालों में आता है। साथ ही तेजपत्ते में फ्लेवोनॉड्स, एंटी-ऑक्सीडेंट, आवश्यक तेल और टैनिन आदि प्रचुर मात्रा में होते हैं, जो भोजन को विशेष प्रकार के एरोमा से सराबोर कर देते हैं। तेजपत्ते में जीवाणुरोधी, एंटी-इंफ्लामेंट्री और मूत्रवर्धक गुण भी व्याप्त होते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि तेजपत्ता, बालों, दांतों और त्वचा के लिये भी लाभदायक होता है? तो चलिये जानें क्यों कुछ लोग तेजपत्ता को त्वचा और बालों के लिये वरदान कहते हैं -
Images source : © Getty Images
तेजपत्ते की सूखी पत्तियों के पाउडर को दही के साथ मिला लें। अब इस मिश्रण को सिर की त्वचा पर हल्के-हल्के लगाएं और कुछ देर बार ताज़े पानी से धो लें। इससे रूसी की समस्या से मिजात मिलती है और सिर में खुजली की समस्या में भी आराम मिलता है। इसके अलावा तेजपत्ता के पत्तों को बालों की चमक बढ़ाने के लिए भी उपयोग किया जाता है। इसके लिये तेजपत्ते के कुछ पत्तों को पानी में उबाल लें। इस पानी के ठंडा होने पर इससे बालों को धो लें। दरअसल तेजपत्ते का ये पानी बालों के लिये कंडीशनर की तरह काम करता है और बालों की चिपचिपाहट को दूर करता है।
Images source : © Getty Images
अगर आपके बालों में जुएं हो गई हैं और सिर खुजा-खुजा कर परेशान हो गए हैं तो तेजपत्ता की पांच पत्तियों को लेकर पानी में उबाल लें और इस पानी के ठंडा होने पर बालों को इस पानी से धोएं। आप चाहें तो इसकी पत्तियों के पाउडर का लेप बालों में लगाकर छोड़ दें, थोड़ी देर बाद धो लें। इससे आपके सिर की सारी जुएं मर जाएंगी।
Images source : © Getty Images
दातों के पीलेपन से अधिकांश लोग परेशान रहते हैं, ऐसे में तेजपत्ते की एक पत्ती आपके बड़े काम आ सकती है। बस कुछ पत्तियां लीजिए और अपने दांतों पर हल्के से रगड़िये। इससे दांतों का पीलापन दूर हो जाता है। इसके अलावा पेस्ट करते वक्त इसका पाउडर दांतों पर रगड़ने से भी दांतों में चमक आती है।
Images source : © Getty Images
एक शोध के अनुसार तेजपत्ते में ऐसे गुण होते हैं, जो त्वचा को दमकदार बनाते हैं। इसके लिये तेजपत्ते को उबाल कर इस पानी से चेहरा धोने पर चेहरे कांतिमय बनता है। साथ ही चेहरे पर ज्यादा दाने या मुहांसे होने पर भी तेजपत्ते को डालकर उबाले पानी के ठंडे होने पर इससे चेहरे को दिन में दो बार धोएं, इससे मुंहासों की समस्या दूर होती है।
Images source : © Getty Images
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।