कौन इंसान धोखेबाज है और कौन नहीं इसकी पहचान करने के लिए जरूरी है कि आप उस इंसान की छोटी-छोटी बातों को नोटिस करें। धोखेबाज लोग बड़ी सफाई से झूठ बोलते हैं।
प्यार और विश्वास की बुनियाद पर ही खड़ा होता है कोई भी रिश्ता। इनके बिना रिश्ते की इमारत की परिकल्पना भी नहीं की जा सकती। लेकिन, जब कोई आपका विश्वास जीतकर उसका बेजा फायदा उठाने लगता है, तो दुख होना लाजमी है। हालांकि, जब प्यार होता है, तो आप सामने वाले की कई बातों को नजरअंदाज कर देते हैं। लेकिन, कहते हैं कि इनसान के लिए अपनी फितरत को छुपाना आसान नहीं। ऐसे ही जो लोग संभावित धोखेबाज हो सकते हैं वे भी कुछ इशारे देते हैं। जरूरत है उन इशारों को समय रहते समझने की और सावधान रहने की।
साइकोलॉजिकल साइंस में 2011 में छपे शोध के मुताबिक धोखा देने का संबंध पुरुष या महिलाओं से अधिक सत्ता और पावर से ज्यादा है। पुरुषों में धोखा देने की प्रवृत्ति महिलाओं की अपेक्षा अधिक देखी जाती है। लेकिन, शोध में यह कहा गया कि कार्यस्थल पर सत्ता होने पर धोखे देने की प्रवृत्ति बढ़ती है। क्योंकि इससे आपको अधिक विश्वास आता है और यह अति विश्वास धोखे का बीज बोता है।
एक शोध में कहा गया कि वास्तव में धोखे को लेकर स्त्री-पुरुष में कोई खास अंतर नहीं है। सत्ता ही इसका मूल होती है। इसमें कहा गया कि जैसे-जैसे महिलाओं को कार्यस्थल पर अधिक सत्ता मिलती चली जाएगी, धोखा देने के मामले में वे अपने पुरुष प्रतिभागियों के बराबर आ जाएंगी।
जिन पुरुषों के दोस्तों में महिलाओं की संख्या ज्यादा हो, ऐसे पुरुष अपनी महिला साथी को धोखा दे सकते हैं। हो सकता है कि वो महिलाएं उनकी पिछली गर्लफ्रेंड रह चुकी हो या फिर अभी भी वो उनके साथ किसी रिलेशन में हो।
आप अचानक उन्हें किसी से बात करते देख लेते हैं। और आपके उसके बारे में पूछने पर सिर्फ 'दोस्त है' जवाब मिलता है, तो इसमें घबराने की बात नहीं। लेकिन, न तो वे आपको उनसे मिलवाना चाहते हैं और न ही उसके बारे में कोई और बात करते हैं। तो जान लीजिये यह दोस्त कुछ ज्यादा ही खास है।
अगर आपका पार्टनर किसी भी बहाने से आपको उनका फोन छूने से मना करें तो आप समझ जाएं कि कुछ बात है। उसका फोन देखें, कि क्या उसके फोन में उस लड़की की पिक्चर्स भी हैं या नहीं।
जो लोग खुद धोखा देते हैं वो आपसे जरूर यह सवाल करते हैं कहीं तुम मुझे धोखा तो नहीं दे रही/रहे। क्योंकि जब आपका पार्टनर आपको धोखा देता है तो उसके मन में भी ऐसा खयाल आता है कि कहीं आप उसे धोखा दे सकते हैं।
पिछले कुछ दिनों से अचानक आपके पार्टनर अगर ये कहने लग जाते है कि तुम परफेक्ट नहीं हों, तो समझ जाएं कि उनकी लाइफ में कोई उन्हें परफेक्ट लगने वाला एंट्री कर चुका है।
अगर आपके पार्टनर को पिछले कुछ दिनों से ज्यादा काम रहता है, जब कि आते समय उनके चेहरे पर थकान नहीं होती, वे खुश रहते है और सिर्फ अपने पर ध्यान देते है तो समझ जाएं कि उनकी जिंदगी में कोई खास दस्तक दे चुका है।
वे लोग जो अपने रिश्तों को लेकर असुरक्षा की भावना रखते हैं, वे किसी भी रिश्ते में स्थिर नहीं हो पाते। ऐसे लोग अपने साथी के ज्यादा प्यार और लगाव को भी संदेह की नजर से देखते हैं। और अधिक अंतरंगता और अपनापन पाने की चाह में वे इस रिश्ते को छोड़ सकते हैं।
एक अमेरिकी डेटिंग वेबसाइट के मुताबिक शादीशुदा महिलाओं के जिंदगी के कुछ निश्चित मोड़ पर धोखा देने की संभावना रहती हैं। खास तौर पर 40 की उम्र तक पहुंचने से ठीक पहले। शादीशुदा महिलाओं के धोखे के पीछे दो चीजें प्रमुखता से काम करती हैं। पहला उन्हें अपने रिश्ते में प्यार नहीं महसूस होने पर और दूसरा उनकी शादीशुदा जिंदगी में एक भावनात्मक शून्यता (इमोशनल गैप) आ जाने पर।
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।