फैशन दिवा और स्टाइलिश हिरोइन सोनम कपूर की फिल्मों से ज्यादा उनके फैशन स्टाइल्स और नये प्रयोग के लिए तारीफ होती है, इनसे आप भी ये बातें सीख सकती हैं।
जब भी बॉलीवुड में फैशन और स्टाइल की बात होती है तो सबकी जुबां पर सबसे पहला फैशन दिवा और स्टाइलिश हीरोइन सोनम कपूर का ही नाम आता है। फिल्मों से ज्यादा सोनम को देश-विदेश में उनके फैशन स्टाइल्स और अलग तरह के एक्पेरिमेंट्स के लिये जाना और सराहा जाता है। तो चलिये आज हम भी सोनम के कुछ कमाल के स्टाइलिश ड्रेसेज़ पर एक नज़र डालते हैं -
देश ही नहीं सोनम कपूर अपने ड्रेसिंग सेंस के चलते विदेश में भी वाहवाही लूट चुकी हैं। चाहें वो कांस फिल्म फेस्टिवल हो या फिर दूसरे इंटरनेशनल प्रोग्राम हों, सब जगह फोटोग्राफर्स ने उनको अधिक तरजीह दी। इन सब जगहों पर उनका आत्मविश्वास दिखा। इसलिए जब भी आप नये तरीके के प्रयोग करें तो पूरी तरह से कांफीडेंस में रहें।
काले रंग की ड्रेसेज पर सबसे अधिक फोकस करती हैं सोनम कपूर। इसलिए अगर आपके पास दूसरे विकल्प न हों और आप कंफ्यूज्ड हों कि क्या पहनें आप काले रंग की ड्रेस का चुनाव कर सकती हैं। खैर, इसके साथ रेड कलर की लिपिस्टिक और नेल पेंट ने भी सभी का ध्यान खींचा।
Image Source - indiatvnews
सोनम कपूर जब भी अपने कपड़ों को लेकर नये प्रयोग करती हैं तब अपनी बॉडी के अनुसार ही कपड़ों का चुनाव करती हैं। इससे उनकी खूबसूरती और बढ़ जाती है। इसलिए आप जब भी ड्रेस का चुनाव करें तो अपने बॉडी का भी ध्यान रखें। कहीं ऐसा न हो कि आपका कपड़ा तो बहुत अच्छा हो लेकिन वह आपकी बॉडी पर फिट न हो रहा हो, ऐसे में आपको मुसीबत तो होगी साथ ही यह शर्मिंदगी का भी कारण बन सकता है।
Image Source - Milind Shelte
कई बार ऐसा होता कि हमें कोई ड्रेस पसंद आ जाती है तो हम उसी तरह के कपड़े पहनने के आदी हो जाते हैं और दूसरे कपड़ों पर बिलकुल भी ध्यान नहीं देते। इससे हमारी छवि एक ही तरह की हो जाती है। जबकि आपने सोनम कपूर को देखा होगा कि वे कभी साड़ी में होती हैं तो कभी गाउन में, कभी लहंगे में तो कभी सूट में। इसलिए कपड़ों पर प्रयोग करना न भूलें।
सोनम कपूर इस साल की शुरुआत में एक अवॉर्ड्स के रेड कारपेट पर इस खूबसूरत बॉल गाउन में इतराती नजर आई थीं। इस गाउन को उन्होंने बेहद सादगी और खूबसूरती से साथ कैरी और रिप्रज़ेंट किया। यह दिखाता है कि आप जब भी नये तरह के फैशन का प्रयोग करें तो उसको लेकर तनाव न लें, बल्कि इस नये अंदाज को इंज्वॉय कीजिए। यह बात आप किसी और से नहीं बल्कि सोनम कपूर से सीख सकती हैं।
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।