नियमित वर्कआउट से आप खुद को स्वस्थ रखकर बीमारियों से बच सकते हैं, लेकिन वर्कआउट का सही फायदा तभी मिलता है जब इसे सुरक्षित रूप में सही तरीके से किया जाये, वर्कआउट के दौरान असावधानी से चोट भी लग सकती है।
पुराने कपड़ों में फिट होने का आपका इरादा हर बार फेल हो जाता है। आप कितनी भी मशक्कत करें या घंटों तक वर्कआउट करें, आपको इसका मनचाहा परिणाम नहीं मिल पाता। आखिर ऐसा क्यों है? अगर आपके मन में अक्सर ऐसे खयाल आते हैं तो गौर करें कि वर्कआउट या एक्सरसाइज के दौरान आप ऐसी कौन सी गलतियां करते हैं जिनकी वजह से आप उनका भरपूर लाभ नहीं उठा पाते। आइये जानते हैं वर्कआउट के कुछ ऐसे टिप्स जिनकी मदद से आप अधिक अच्छे परिणाम पा सकते हैं।
Image Source - Getty Images
वर्कआउट शुरू करने से पहले वॉर्मअप करना बहुत जरूरी होता है, इससे आपके नर्वस सिस्टम को वर्कआउट करने के लिए तैयारी करने का समय मिल जाता है और अचानक से शरीर को थकान महसूस नहीं होती है। आप ज्यादा समय तक वर्कआउट भी कर सकते हैं। वार्मअप करने से शरीर को शुरूआत में गर्मी मिलती है और उसके बाद बॉडी मूव ऑन हो जाती है।
Image Source - Getty Images
अक्सर वजन कम करने या बॉडी बिल्डिंग के जोश में लोग जरूरत से ज्यादा वर्कआउट कर लेते हैं। जिस तरह जरूरत से कम वर्कआउट का कोई फायदा नहीं उसी तरह बहुत अधिक वर्कआउट भी आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है। बहुत अधिक वर्कआउट करने से आपको बहुत अधिक थकान, सिरदर्द, नींद न आने जैसी समस्याएं हो सकती हैं। ऐसे में शरीर को जरूरतों के अनुसार ही वर्कआउट करें जिससे आपका वर्कआउट आपको थकाने के बजाय तरोताजा रख सकें।
Image Source - Getty Images
आप कसरत तो जमकर कर रहे हैं लेकिन अपनी कसरत और शारीरिक जरूरतों के हिसाब से डाइट में कोई फेरबदल किया ही नहीं। या फिर बिना सोचे-समझे आपने बहुत अधिक डाइटिंग शुरू कर दी। ध्यान रहे कि जिस तरह एक्सरसाइज के साथ-साथ बहुत अधिक डाइट लेने से वजन तेजी से बढ़ता है, उसी तरह कम डाइट लेने से कमजोरी भी हो सकती है। क्योंकि कम डाइट लेने से एक्सरसाइज के बाद शरीरिक ऊर्जा की भरपाई नहीं हो पाती इसलिए वर्कआउट के साथ-साथ बैलेंस्ड डाइट लें।
Image Source - Getty Images
बहुत अधिक वर्कआउट के चक्कर में आप सुबह जल्दी उठ जाते हैं पर रात में जल्दी सोना आपके लिए संभव नहीं है। ऐसे में कहीं आप अपनी नींद की कीमत पर तो सोहत बनाने की नहीं सोच रहे हैं। अगर ऐसे है तो जान लें कि रोज आठ घंटे की नींद सेहत के लिए बहुत जरूरी है और किसी भी कीमत पर इसके साथ समझैता न करें।
Image Source - Getty Images
कई बार वर्कआउट के दौरान किसी चोट की वजन से या किसी दूसरी समस्या की वजह से आपको कुछ दिनों के लिए एक्सरसाइज से ब्रेक लेना पड़ता है। ऐसे में की बार दोबारा से उसी रुटीन में लौटना मुश्किल लगने लगता है। ऐसे में छोटे ब्रेक लें ताकि दोबारा से उसी रुचीन में फिट होने में आपको आसानी हो सके। बीच-बीच में छोटे-छोटे ब्रेक लिया करें जिससे वर्कआउट के प्रति आपको बोरियत भी नहीं होगी और आपकी मांसपेशियों को आराम भी मिलेगा।
Image Source - Getty Images
वर्कआउट करने से पहले और करने के दौरान थोड़ा-थोड़ा पानी पीते रहें। इससे बॉडी में डिहाईड्रेशन की दिक्कत नहीं होगी और स्ट्रेस भी नहीं होगा। कोशिश करें कि वर्कआउट के दौरान अपने पास एक सिपर में पानी भरा हुआ रखें, जिसे आप एक्सरसाइज के दौरान आसानी से पी सकें।
Image Source - Getty Images
आप दिन में 20 से 30 मिनट वर्कआउट करके खुद को फिट रखने की कोशिश तो जरूर कर रहे हैं लेकिन हो सकता है कि आपका वर्कआउट आपके शरीर की जरूरतों को पूरा करने के हिसाब से कम हो। अगर लंबे समय तक वर्कआउट करने के बाद भी मनचाहा फल नहीं मिल पारहा तो अपने वर्कआउट को थोड़ा और बढ़ाएं। इसके लिए 10-10 मिनट का वर्कआउट हर तीन दिन पर बढ़ाएं जिससे आप पर अचानक भार न आ सके।
Image Source - Getty Images
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।