सलमान खान का आज 53वां जन्मदिन है और जो उनके बारे में सबसे खास बात है वह है उनकी फिटनेस। सलमान खान फिटनेस के मामले में अपने लाखों करोड़ों फैंस के आदर्श हैं। वह अपनी दिनचर्या के प्रति काफी नियमित और संयमित रहते हैं। इतनी व्यस्तता के बीच सलमान खान खु
ये बात जग जाहिर है कि सल्लू भाई यानी सलमान खान अपने खान-पान को लेकर काफी जागरूक हैं। वह अपने खाने में प्रोटीन फूड ज्यादा लेते हैं। मछली, अंडा, मीट और मिल्क जैसी चीजें उनकी रूटीन का हिस्सा है। वह कहीं भी रहते हैं लेकिन उनका नियम वही रहता है जो उनके डाइटीशियन और पर्सनल ट्रेनर बताते हैं।
सलमान अपने ब्रेकफास्ट में 4 अंडे लो फैट मिल्क लेते हैं। वर्कआउट से पहले 2 अंडे, एमीनो एसिड टैबलेट और प्रोटीन शेक। वर्कआउट के बाद बादाम, ओट्स, 3 अंडे की सफेदी व प्रोटीन बार। लंच में वेजीज और सलाद के साथ रोटियां। शाम को स्नैक में प्रोटीन बार, ड्राई फूड। डिनर में वेजी सूप, फिश या चिकेन और दो अंडे की सफेदी।
फिटनेस ट्रेनर के मुताबिक, सलमान एक दिन में लगभग 2000 सिट-अप्स, 1000 पुशअप्स और 500 एबडोमिनल क्रंचेज करते हैं। वह कम से कम 3 घंटे एक्सरसाइज करते है, जिसमें वह अपने एब्स, बाइसेप्स, ट्राइसेप्स पर ध्यान देते हैं। इसके अलावा करीब 10 किलोमीटर साइकल भी चलाते हैं।
सबसे पहले सलमान वार्मअप करते है, इसके बाद डेड लिफ्ट, बेंच प्रेस, शोल्डर पुश प्रेस इसके अलावा 4 सेट छोटे मसल्स के लिए एक्सरसाइज इसमें 6 से 8 रिप्स शामिल है और बड़ी मसल्स के लिए 12 से 14 रिप्स। मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को एब्स व कॉर्डियो एक्सरसाइज पर फोकस रहता है।
सलमान के मुताबिक, अच्छी बॉडी पाने के लिए दृढ़ संकल्प और समर्पण की भावना होनी जरूरी है। इसके अलावा अनुशासित होना बहुत जरूरी है। प्रतिदिन आप 2 से 3 घंटे एक्सरसाइज करें। इसमें साइक्लिंग, स्वीमिंग भी शामिल कर सकते हैं। इसके साथ ही आपका खानपान बहुत ही अच्छा होना चाहिए। लाइफस्टाइल बेहतर हो।
इसे भी पढ़ें: सलमान के बारे में जानें 5 अनसुने सच
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।