सफेद कपड़ों के पीलेपन को दूर करने के लिए अगर आपको भी उन्हें ड्राइक्लीनर के पास ले जाने में ज्यादा खर्चे का डर सता रहा है, तो कुछ आसान उपाय आपकी मदद कर सकते हैं।
सफेद कपड़े खरीदना आसान है, परंतु उनके रख-रखाव में बहुत सावधानी की जरूरत होती है। जरा सी लापरवाही हुई नहीं कि आपके सफेद कपड़े अपनी चमक खोकर पीले पड़ने लग जाते हैं। इससे आपके महंगे और पसंदीदा आऊटफिट्स खराब हो सकते हैं। इसके अलावा सफेद कपड़ों की देखरेख भी काफी मुश्किल होती है। अगर आपके भी सफेद कपड़े पीले होने लगे है तो आपको उन्हें ड्राइक्लीनर के पास ले जाने में ज्यादा खर्चे का डर सता रहा है, तो यहां दिये गये कुछ आसान उपायों द्वारा आप इस काम को आसान बना सकती हैं।
अक्सर हम सफेद कपड़ों को अन्य रंगों के कपड़ों के साथ धो देते हैं। लेकिन ऐसा करने से सफेद कपड़े पीले पड़ने लगते हैं। इसलिए कभी भी अन्य रंगों के कपड़ों के साथ सफेद कपड़े को न मिलाएं। किसी भी सफेद कपड़े को धोने से पहले, उसे इकठ्ठा कर लें और फिर एक साथ धोएं।
हम सब को लगता हैं कि अधिक डिटर्जेंट के उपयोग से कपड़े अच्छे से साफ होते हैं। लेकिन सभी कपड़ों पर यह बात लागू नहीं होती। बहुत ज्यादा डिटर्जेंट और फैब्रिक सॉफ्टर कपड़ों की परत को खराब कर देता है। जहां कपड़ों में अवशेष बहुत ज्यादा होते हेा वह गंदगी पर चुंबक की तरह काम करता है। डिटर्जेंट वास्तव में कपड़ों को गंदा बना देता है। और इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपने कितना डिटर्जेंट उपयोग किया है।
सफेद कपड़ों को साफ करने के बाद आधी बाल्टी पानी में आधा कप नींबू का रस डालकर कपड़ों को कुछ देर डुबोकर रख दें। इससे सफेद कपड़ों की खोई चमक लौट आएगी। और कपड़ों पर लगे दाग भी साफ हो जाएगें।
पानी में रहने वाले विभिन्न मिनरल पदार्थ भी आपके सफेद कपड़ों की सफेदी कम करने के दोषी होते हैं। इस समस्या से निजात पाने के लिए कपड़े धोने वाले पानी में आधा कप सिरके की मिला दें। इसके अलावा सफेद कपड़े का रंग बनाये रखने के लिए बेकिंग सोड़े में कुछ बूंद सिरके की मिला दें और फिर उससे कपड़े साफ करें।
सफेद कपड़ों को क्लोरीन ब्लीच से भी साफ किया जा सकता है। पर कभी भी लाइनिंन और इलास्टिक वाले कपड़ों को क्लोरीन ब्लीच से साफ नहीं करना चाहिये वरना उनकी इलास्टिसिटी खराब हो जाती है। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि इसका इस्तेमाल नियमित रूप से न करके केवल महीने में एक बार ही करें वरना सफेद कपड़ों का पीलापन दूर होने की बजाय बढ़ जाता है।
Image Source : Getty
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।