किडनी मानव शरीर का प्रमुख अंग है, यह खून को शुद्ध कर विषाक्त पदार्थों को शरीर से बाहर निकालने में मदद करता है, इसलिए इसे संक्रमण से बचाने के लिए कुदरती उपाय अधिक फायदेमंद होंगे।
किडनी यानी गुर्दा शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग है, यह शरीर में सिर्फ मूत्र बनाने का ही काम नहीं करता, साथ ही खून का शुद्धिकरण, शरीर में पानी का संतुलन, अम्ल और क्षार का संतुलन, खून के दबाव पर नियंत्रण, रक्त कणों के उत्पादन में सहयोग और हड्डियों को मज़बूत करना भी इसके ही काम हैं। यानी किडनी आपके बड़े काम की है। अगर इसमें संक्रमण हो जाये तो किडनी से संबंधित समस्यायें होने लगती हैं। कुदरती तरीकों से किडनी के संक्रमण से छुटकारा पायें।
image source - getty images
शरीर को हाइड्रेट रखने के कई फायदे हैं और यह किडनी को संक्रमण से भी बचाता है। कम मात्रा में पानी पीने से किडनी को नुकसान होता है। पानी की कमी के कारण किडनी और मूत्रनली में संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। जिससे पोषक तत्वों के कण मूत्रनली में पहुंचकर मूत्र निकलने में में समस्या करते हैं, इसके कारण ही किडनी में सक्रमण होता है और अन्य बीमारियां शुरू होती हैं।
image source - getty images
अधिक नमक का सेवन करने से रक्तचाप तो बढ़ जाता है साथ ही किडनी का संक्रमण भी हो सकता है। क्योंकि नमक का सेवन करने से किडनी पर अधिक दबाव बनता है। इसलिए नमक का सेवन कम करें। ऐसे आहार भी कम खायें जिसमें सोडियम की कम मात्रा हो।
image source - getty images
मोटापा कई बीमारियों को न्योता देता है, उसमें किडनी का संक्रमण भी है। इसलिए संतुलित आहार एवं नियमित व्यायाम से अपने वजन को नियंत्रित रखें। ऐसा करने से आपको डायबिटीज, हृदय रोग एवं अन्य बीमारियों की रोकथाम में मदद मिलेगी जो क्रोनिक किडनी फेल्योर का भी कारण बनती है।
image source - getty images
मीट का अधिक सेवन करने से भी किडनी का संक्रमण हो सकता है। मीट में वसा और प्रोटीन की मात्रा अधिक होती है जो किडनी पर दबाव डालती है और किडनी मुश्किल से काम करती है। अधिक मांस का सेवन करने से भी किडनी स्टोन के होने की संभावना भी बढ़ जाती है।
image source - getty images
धूम्रपान का सेवन कई गंभीर समस्याओं का कारण बन सकता है, विशेषकर फेफड़े संबंधी रोगों के लिए धूम्रपान ही जिम्मेदार होता है। इसके सेवन से रक्त नलिकाओं में खून का बहाव धीमा पड़ जाता है और किडनी में रक्त कम जाने से उसकी कार्यक्षमता घट जाती है। इसलिए धूम्रपान के सेवन से बचें।
image source - getty images
मैग्नीशियम की कमी से हाई ब्लड प्रेशर और विषाक्त पदार्थों के बढ़ जाने की संभावना होती है, इससे किडनी का काम प्रभावित होने लगता है। इसलिए पर्याप्त मात्रा में मैग्नीशियम को अपने आहार में शामिल कीजिए। इसके लिए हरी सब्जियां, बीज, नट और साबुत अनाज को अपने डायट में शामिल कीजिए।
image source - getty images
ऐसे आहार का सेवन करें जो आपकी किडनी की कार्यक्षमता को कम करने की बजाय उसे बढ़ाने में मदद करें। तरबूज, बेरीज, मिर्च, सेब, लहसुन, प्याज, गोभी, फूलगोभी, और जैतून का तेल खाने से किडनी की कार्यक्षमता बढ़ती है।
image source - getty images
नियमित व्यायाम करने से न केवल आप फिट रहते हैं बल्कि आपके सभी अंग अच्छे से काम भी करते हैं। इसलिए नियमित व्यायाम को अपनी दिनचर्या में शामिल कीजिए। व्यायाम करने से रक्तचाप व रक्त में शुगर की मात्रा को नियंत्रित रखा जा सकता हैं, जिससे डायबिटीज और उससे होने वाली क्रोनिक किडनी की बीमारी के खतरे को कम किया जा सकता है।
image source - getty images
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।