रोज हम जो सामान प्रयोग करते हैं उनको अगर स्टाइलिश अंदाज में प्रयोग किया जाये और उसे दूसरे उपयोग में भी लाया जाये तो क्या कहनें, इस स्लाइडशो में जानिये आपके पास ऐसी कौन सी चीजे हैं जिनको आप स्टाइलिश लुक दे सकते हैं।
इसे ऐसा-वैसा हेडफोन ना समझें, ये बहुत काम का हेडफोन है। खासकर तो उनके लिए जिनका पार्टनर रात में खर्राटे लेता है। इस हेडफोन को सेट करने की जरूरत है। फिर ये खर्राटों की आवाज को तो ब्लॉक कर देगा लेकिन सुबह अलार्म की आवाज आपको सुनाई देगी।
image source @ xllarge
जिन लोगों को किचन में अंडे की जर्दी और सफेद भाग को अलग करने में मुश्किल होती है उनके लिए ये एग योल्कर बहुत ही काम की चीज साबित होने वाली है।
image source @ xllarge
ये कॉफी मग जिसे स्टालिश अंदाज में आप मॉस्टेक मग भी बोल सकते हैं। क्योंकि ये एक साथ दो काम कर सकता है। इसमें आप बिस्कुट भी रख सकते हैं और काफी भी पी सकते हैं।
image source @ etsystatic
सब्जी काटना है, फल काटना है या मीट काटना है, जो भी काटना है उसके लिए अलग-अलग चाकू खरीदने की जरूरत नहीं, केवल ये नाइफ सेट खरीदने की जरूरत है। इस सेट में सभी प्रकार के चाकू आपको मिल जाएंगे जिससे आप हर तरह की चीजें काट सकते हैं।
image source @ xllarge
कई बार आपके साथ ऐसा हुआ होगा कि आपने पेपर तो कैंची से काट लिए होंगे लेकिन जब उसे पेस्ट करने का समय आया होगा तो आपके पास सेलोटेप नहीं रहा होगा। फिर आप पड़ोस से सेलोटेप मांगने दौड़े होंगे। लेकिन जब आप ये कैंची-सेलोटेप सेट खरीद लेंगे तो आपको पड़ोसी के यहां दौड़ने की जरूरत नहीं होगी।
image source @ xllarge
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।