शादी के बाद भी आपको अगर अपने एक्स की याद अक्सर सता रही है तो यह आपकी शादीशुदा जिंदगी के लिए ठीक नहीं, इससे बचने की कोशिश कीजिए।
शादी के बाद एक नई जिंदगी की शुरूआत होती है और आप उसी के हिसाब से अपना भविष्य भी संवारने की कोशिश करने लगते हैं। लेकिन बीती हुई जिंदगी को भूलना इतना भी आसान नहीं होता। आपको अक्सर अपनी एक्स की याद आती है, अचानक आप उसकी यादों में खोकर पुरानी बात याद करते हैं। उसका अंदाज, उसका हंसना, मुस्कुराना, उसकी बातें तभी अचानक आपको एहसास होता है कि वो आपकी पुरानी जिंदगी थी और वर्तमान में आप किसी और के हो चुके हैं।
image courtesy - getty images
शादीशुदा लोगों को अक्सर अपनी एक्स की याद आ जाती है। एक्स की याद भी आना स्वाभाविक है, क्योंकि अक्सर आपका सामना उन चीजों और स्थानों से होता है जो एक्स से जुड़ी होती हैं। वो जगह देखने के बाद भी उनकी याद आती है जहां अक्सर आप डेटिंग किया करते थे या डिनर पर उनके साथ जाते थे। ऐसे में एक्स को भूल जाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है।
image courtesy - getty images
आपकी शादी जिससे हुई है अगर उसकी कुछ आदतें एक जैसी हों तो इसके कारण आपको उनकी याद आ सकती है। अक्सर आप अपने घर में वो गाना सुनते हैं जिसे कभी आपके एक्स ने आपके लिए डेडिकेट किया था।
image courtesy - getty images
शादी के बाद भी अगर आपके दिमाग में एक्स की यादें धुंधली नहीं हुईं तो इसका सीधा असर आपकी शादीशुदा जिंदगी पर पड़ेगा। आप न चाहते हुए भी ऐसा कोई गलती करेंगे जिसका प्रभाव आपके वर्तमान पार्टनर पर पड़ेगा।
image courtesy - getty images
आपने एक्स को अपनी जिंदगी से निकाल दिया तो यादों से भी निकाल दीजिए। शादी के बाद आपकी जिंदगी में कोई अन्य सख्स आ चुका है उसका सम्मान कीजिए और उसपर ही ध्यान केंद्रित कीजिए। उसकी यादों को खुद में रखकर कुछ अच्छा हासिल नहीं होने वाला, इसलिए भूतकाल को भूलकर वर्तमान और भविष्य की चिंता कीजिए।
image courtesy - getty images
शादी के बाद किसी भी बाद तो लेकर अपने पार्टनर की तुलना अपने एक्स के साथ बिलकुल न करें, क्योंकि वो आपका एक्स था और ये आपका वर्तमान और भविष्य। तुलना करने से आपका सम्मान बढ़ेगा नहीं बल्कि पार्टनर की नजरों में आप गिरेंगे। इसलिए अपने साथी की के कार्यों और सोच की तारीफ कीजिए।
image courtesy - getty images
एक्स के साथ जिस जगह पर आपने डेटिंग की है, या जिन जगहों पर पार्टी की है उन जगहों पर अपने पति या पत्नी के साथ बिलकुल भी न जायें। इन जगहों पर जाने से हो सकता है आप न चाहते हुए अपने पुरानी जिंदगी की कहानी अपने वर्तमान पार्टनर के सामने खोल दें और आपकी शादीशुदा जिंदगी में भूचाल आ जायें।
image courtesy - getty images
आपकी एक्स और आपके कई ऐसे फ्रेंड्स हैं जो कॉमन हैं और आपकी शादी के बाद भी उनसे आपका कांटैक्ट बना हुआ है। ऐसे में उनसे दूरी बनाना ही बेहतर, क्योंकि क्या पता आपकी साथी के सामने वो आपकी एक्स की बातें करने लगें और आपकी पुरानी बातें उनको भी पता चल जायें जिनसे आप छुपाते थे।
image courtesy - getty images
एक्स की याद दिलाने में सोशल नेटवर्किंग का भी बहुत हद तक हाथ होता है। एक्स से अलग होने के बाद भले ही आपने एक-दूसरे को सोशल नेटवर्किंग साइट से हटा दिया हो, लेकिन कोई ऐसी पोस्ट होती है जो उनकी याद दिलाती है। इसके अलावा अक्सर आप जासूसी करने के लिए एक्स की वाल पर विजिट करते हैं।
image courtesy - getty images
आपका पास्ट भले ही बहुत खुशनुमा रहा हो, आप भले ही उसे अपनी जिंदगी का सबसे खुशनुमा पल मानते हों लेकिन वर्तमान और भविष्य में आप उससे भी अच्छी जिंदगी जी सकते हैं। आप जिसे प्यार करते थे वो नहीं मिला तो क्या हुआ, अब आपकी जिंदगी में ऐसा सख्स है जो पूरी जिंदगी आपको प्यार करेगा। तो पुरानी बातें भूलकर वर्तमान में जीने की आदत डालें।
image courtesy - getty images
शादी के बाद जरूरी नहीं कि पुरानी यादों में ही जिया जाये, जो नया सख्स आपकी जिदंगी में आया है उसकी मौजूदगी को स्वीकार कीजिए। भविष्य पर अपना ध्यान केंद्रित कीजिए और शादीशुदा जिंदगी को हंसी-खुशी के साथ बिताइए।
image courtesy - getty images
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।