वीकेंड की मस्ती में हम सबकुछ भूल जाते हैं और ऐसे कई काम करते हैं जिससे सेहत को नुकसान पहुंचता है, इसका बुरा असर बाद में हो सकता है, इसलिए वीकेंड के दौरान गलती से भी ये गलतियां करने से बचें।
यह तो आप जानते ही हैं कि 48 घंटे का वीकेंड आपके पूरे सप्ताह के काम के बाद पूरी तरह से आराम के लिया होता है? यह सही है, कि इसमें पूरी मस्ती करने का आपको हक है। और वीकेंड पर हम पूरी तरह से हर चीज की छुट्टी के ही मूड में होते हैं। देर से उठना, हैवी नाश्ता, खूब उटपटांग खाना, टीवी देखना, सोना या फिर दोस्तों के साथ गपशप लगाना आम बात होती है। वीकेंड के दौरान इन सब चीजों से हम हमारे शरीर को नुकसान पहुंचाते हैं। एक तरफ तो हर दिन वर्कआउट करते हैं, संतुलित और सादा खाना खाते हैं और दिन भर सक्रिय रहते हैं और छुट्टी वाले दिन...!
Image Source : Getty
वीकेंड के आते ही हम मूवी डेट, फैमली डिनर और सोशल गेट-टूगेदर में लग जाते हैं। इस तरह से पार्टीबाजी करने से फास्ट फूड, ऑयली फूड और ड्रिंक्स लेना स्वाभाविक हो जाता है। इसके अलावा हमें यह भी लगता है कि सप्ताह के बाकी दिन हम ठीक से नहीं खा पाते, इसलिए हमें वीकेंड पर अन्य दिनों के मुकाबले ज्यादा खाना है। इन सबसे आप अपने स्वास्थ्य और फिगर को नुकसान पहुंचा रहे हैं।
Image Source : Getty
हाल ही में हुए एक अध्ययन के अनुसार, हर वीकेंड पर ली गई अतिरिक्त कैलोरी के कारण हम वजन बढ़ने की समस्या से घिर जाते हैं। वीकेंड पर भी यदि थोड़ा संतुलन अपनाया जाए तो सेहत के लिए बहुत अच्छा होगा। वीकेंड पर अपने दोस्तों के साथ रहने के दौरान स्नैक्स खाने से दूर रहे। मीठी चीजें जब भी खाएं अकेले न खाएं, इन्हें दूसरों से बांटकर खाएं।
Image Source : Getty
ऑफिस में ढेर सारे काम और रात में देर तक काम के बाद शुक्रवार की रात को देर से सोना और सुबह देर से जागना आपके लिए सही हो सकता है। लेकिन यह वास्तव में गलत है। नींद का आपके रुटीन के साथ जहां बैलेंस गड़बड़ाया, वहीं आपकी सेहत, सफलता और विकास पर ब्रेक लग जाता है।
Image Source : Getty
कुछ लोग हफ्ते भर कम सोते हैं लेकिन वीकेंड पर देर तक सोते हैं। सोने का यह तरीका सेहत के लिए नुकसानदायक है। सोने के मामले में रुटीन पर बने रहना बेहद जरूरी है। अपने कार्यक्रम को इस तरह से आयोजित करें, ताकी आप बाकी दिनों की तरह वीकेंड पर अपने सोने और जगाने का समय वहीं रखें।
Image Source : Getty
पूरे हफ्ते का काम हम अक्सर वीकेंड पर छोड़ देते हैं जैसे ढेरों जमा कपड़ों को धोना, सिंक में बर्तन, घर की डस्टिंग, शीट बदलना आदि। और वीकेंड के दौरान इनको एक साथ करने में थकावट होना स्वाभाविक है। यही नहीं बैंक के काम, पेपर वर्क आदि को भी हम वीकेंड पर छोड़ देते हैं।
Image Source : Getty
अपने काम को वीकेंड पर छोड़ने की बजाय सप्ताह के दौरान बांट लो। बर्तन और कपड़े धोना, सफाई, डस्टिंग आदि के लिए एक वीकली टाइम टेबल बना लें। जिससे वीकेंड पर आप पर पूरा बोझ न आ जाये।
Image Source : Getty
यह ट्रेंड इन दिनों तेजी से पॉप्युलर हो रहा है। खासतौर से युवा लोग इसे कुछ ज्यादा ही पसंद कर रहे हैं। उनकी वीकेंड पार्टी में यूं तो खाने-पीने से लेकर डांस और मस्ती तक सब कुछ शामिल होता है। लेकिन इसमें एक चीज जो सबसे ज्यादा पसंद की जाती है, वह है हार्ड ड्रिंक। लेकिन क्या आप जानते हैं कि वीकेंड पर पीने वालों में बीपी और कोलेस्ट्रॉल लेवल दोनों हाई रहते हैं।
Image Source : Getty
पार्टी व वीकेंड पर एक साथ ढेर सारी पी जाते हैं। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, यह सेहत के लिए किसी भी सूरत में ठीक नहीं है। एक दूसरी स्टडी के मुताबिक, रोजाना दो पैग पीना हेल्थ को नुकसान नहीं पहुंचाता। लेकिन पूरे हफ्ते नहीं पीने के बाद एक साथ बहुत ज्यादा पैग ड्रिंक करना बेहद रिस्की हो जाता है।
Image Source : Getty
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।