धूप व हवा से दूर रहने और जननंगों के लगातार संपर्क में बने रहने के चलते अंडरगार्मेंट्स में बहुत से कीटाणु पनपते हैं, और साफ अंडरगार्मेंट न पहनने पर जनगांगो में संक्रमण तथा अन्य कई रोग भी हो सकते हैं।
यूटीआई अर्थात मूत्र मार्ग संक्रमण एक बैक्टीरिया जनित संक्रमण होता है जो मूत्र मार्ग के एक हिस्से को संक्रमित कर देता है। आमतौर पर देखा जाता है कि लोग जननांगों की साफ-सफाई को लेकर काफी लचर रवैया रखते हैं। साथ ही अंडरगार्मेंट्स को भी ठीक तरह से साफ नहीं करते हैँ। लेकिन अधिकांशतः धूप व हवा से दूर रहने और जननंगों के लगातार संपर्क में बने रहने के चलते अंडरगार्मेंट्स में बहुत से कीटाणु पनपते हैं, और साफ अंडरगार्मेंट न पहनने पर जनगांगो में संक्रमण, यहां तर कि यूटीआई (मूत्र मार्ग संक्रमण) आदि रोग होने का जोखिम पैदा हो जाता है। तो चलिए गंदे अंडरगार्मेंट किस तरह की समस्या खड़ी कर सकते हैं यूटीआई और किन कारणों से हो सकता है।
Images source : © Getty Images
किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ. रोहित कुमार के अनुसार असुरक्षित यौन संबंध और अंडर गारमेंट की नियमित सफाई न करने पर किडनी में पथरी या संक्रमण का खतरा रहता है। किडनी में पथरी संक्रमण के कारण भी होता है। यह संक्रमण मुख्य रूप से दो कारणों, असुरक्षित यौन संबंध और अंडर गारमेंट की साफ सफाई न करने से होता है। डॉ. शर्मा के अनुसार गंदगी के कारण संक्रमण से किडनी स्टोन होने का जोखिम बना रहता है।
Images source : © Getty Images
गंदे अंडरगारमेंट्स पहनने, साफ-सफाई के अभाव वाले टॉयलेट या किसी अन्य दूषित स्थान पर पेशाब करने आदि से भी संक्रमण की आशंका बढ़ जाती है। इसके अलावा दूषित भोजन व पानी के संपर्क में आने से हानिकारक कीटाणु यूरेथ्रा में प्रवेश कर जाते हैं और इंफेक्शन बढ़ाते हैं। इसलिए रोज साफ अंडरगार्मेंट पहने और उनकी सही साफ-सफाई करें।
Images source : © Getty Images
कई बार लोग एक ही अंडरगार्मेंट को कई दिनों तक पहनते हैं, जिसके कारण उसमें काटाणुं पनपने लगते हैं और संक्रमण पैदा कर देते हैं। इससे न कई संक्रामक बीमारियां हो सकती हैं, बल्कि त्वचा संक्रमण भी हो जाता है। जननांगों के आस पास त्वचा संक्रमण होने का यह एक आप कारण होता है।
Images source : © Getty Images
साफ और बिना इस्तेमाल किए हुए अंडरगार्मेंट को ठंडी और सूखी जगह पर रखें। जो भी अंडरगार्मेंट पहने उन्हें धोने के बाद ठीक से धूप और हवा में सूखा लें। नहीं तो आपके कपड़ो से बेकार सी बदबू आने लगेगी और सीलन के कारण संक्रमण बैदा करने वाले कीटाणुं भी जन्म ले सकते हैं। इसके अलावा बहुत तंग और सिंथेटिक कपड़े वाले अंडरगार्मेंट भी ना पहनें क्योंकि इससे यीस्ट इंफेक्शन के बढऩे का खतरा बढ़ जाता है। साफ अंडरगारमेंट पहनें और अपने अंडरगारमेंट को गर्म पानी से धोएं।
Images source : © Getty Images
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।