क्या आप रूट कैनाल के तेज दर्द से परेशान हैं? और कोई भी उपाय इसके लिए कारगर सबित नहीं हुआ? तो आप निश्चित हो जाये क्योंकि हम आपके लिए लाये है, रूट कैनाल की समस्या से निजात पाने के कुछ घरेलू उपचार जिनसे आपकी यह समस्या हमेशा के लिए दूर को जाएगी।
रूट कैनाल दांत के बीच का कैनाल होता है। दांत को खराब होने से बचाने के लिए दांतों के डॉक्टर से इसका समय पर इलाज करवाना चाहिए। इसके अनेक कारण हैं, इसका सबसे मुख्य कारण है कोई ठोस चीज खाते समय दांत में फेक्चर हो जाना है। दांतों का टूटना तब होता है जब दांत के बीच में भरी धातु सिकुड़ जाती है और गूदे वाला भाग नष्ट हो जाता है। रूट कैनाल से दांतों में सूजन आ जाती है। यह भी जबड़े के पास का हिस्सा लाल हो जाता है। लेकिन सबसे आप समस्या बहुत ज्यादा गर्म या ठंडा खाने के दौरान कष्टदायी दर्द और संवेदनशीलता शामिल है। इसमें होने वाले तेज दर्द से निजात पाने के लिए आप घर में मौजूद उपायों को अपना सकते हैं।
Image Source: Getty
साधारण नमक रूट कैनाल के दर्द को दूर करने में मददगार होता है। इसके लिए गुनगुने पानी में एक बड़ा चम्मच नमक डालकर मिला लें और दिन में कम से कम दो बार इस पानी से गरारे और कुल्ला करें। साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि पानी को थूकने से पहले प्रभावित जगह पर थोड़ी देर जरूर रखें।
Image Source: Getty
यह नुस्खा कई सालों से इस्तेमाल किया जा रहा है और यह काफी कारगर उपाय है। बर्फ के पैक को दर्द वाली जगह पर रख दें यह इस जगह को सुन्न कर देगा जिससे दर्द कम हो जाएगा। ध्यान रखें कि आप बर्फ को एक जगह पर 10 मिनट से ज्यादा नहीं रखें।
Image Source: Getty
एल्कोहल जैसे बीयर और व्हिस्की वाले पेय से गरारे करना भी दर्द को दूर करने में फायदेमंद होता है। इससे न केवल इंफेक्शन पैदा करने वाले बैक्टीरिया से छुटकारा मिलेगा बल्कि यह उस जगह को भी सुन्न कर आपको दर्द से राहत देता है।
Image Source: Getty
रूट कैनाल के दर्द में तरल पदार्थ लेने की सलाह दी जाती है। ऐसे में आप संतरे और गाजर का जूस और सूप ज्यादा से ज्यादा लें। लेकिन ध्यान रहें कि जूस बहुत ज्यादा ठंडा और सूप बहुत ज्यादा गर्म नहीं होना चाहिए क्योंकि यह झनझनाहट पैदा कर सकता है।
Image Source: Getty
दर्द में राहत देने वाले गुणों के कारण खीरा एक और बहुत अच्छा घरेलू उपाय है। दर्द होने पर ताजे खीरे के टुकड़ें को काटकर दर्द वाली जगह पर रखें। खीरा में मौजूद कूलिंग इफेक्ट दर्द से आराम दिलाता है।
Image Source: Getty
टीट्री ऑयल कील मुंहासों सहित कई प्रकार की समस्याओं के इलाज में कारगर है। यह ऑयल रूट कैनाल के दर्द को दूर करने में भी मददगार होता है। टीट्री ऑयल की कुछ बूंदे गुनगुने पानी में मिलाकर इसे कुछ देर के लिए मुंह में रखें। यह दर्द को कम करने में मदद करेगा।
Image Source: awakeandlivingDOTcom
ऑलिव ऑयल में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण दर्द और सूजन को कम करने में मदद करते है। दर्द होने पर कॉटन को ऑलिव ऑयल में भिगो कर दर्द वाले दांत पर लगाएं। यह होने वाले दर्द से बहुत ही आसानी से छुटकारा दिलाता है।
Image Source: Getty
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।