कान में होने वाले संक्रमण को घरेलू नुस्खों की मदद से बिना किसी साइड इफेक्ट के दूर किया जा सकता है। आइए जानें कैसे।
कान में होने वाला संक्रमण बैक्टेरिया और वायरस के कारण होता है। यह समस्या बड़ों से ज्यादा बच्चों में होती है। इसके कई कारण हो सकते हैं जैसे फूड एलर्जी, वैक्स का बनना या पर्यावरण में होने वाला बदलाव। कई बार पोषण की कमी या चोट लगने के कारण भी कान में संक्रमण हो सकता है। जानें इससे बचने के घरेलू उपायों के बारे में।
कान में होने वाले संक्रमण से बचने के लिए नमक का प्रयोग करना काफी फायदेमंद होता है। एक कप नमक को माइक्रोवेव, पैन में लेकर तीन से चार मिनट तक गर्म करें। गर्म किए गए नमक को एक मोटे कपड़े में रख लें और उसे किसी रबर बैंड से बांध धें। इस कपड़ें कान के प्रभावित क्षेत्र पर पांच से दस मिनट तक रखें। इस प्रक्रिया को दिन में कई बार अपनाएं। इससे कानों में होने वाले दर्द और इंफेक्शन की समस्या में जल्द ही आराम मिलेगा।
लहसुन में एंटीबैक्टेरियल तत्व पाए जाते हैं जो दर्द में आराम दिलाने के साथ ही संक्रमण की समस्या को भी दूर करता है। इसके कई तरीकों से प्रयोग कर सकते हैं आप चाहें तो लहसुन का तेल बनाकर भी प्रयोग कर सकते हैं। इसके अलावा लहसुन की तीन कलियों को पानी में पांच मिनट तक उबाल ले फिर उसे महीन रुप से क्रश कर लें और इसमें नमक मिलाएं। इस मिश्रण को साफ कपड़े में रख कर कान के इंफेक्शन वाले हिस्से पर रखें।
कान में होने वाले संक्रमण से बचने के लिए बेसिल का प्रयोग करना अच्छा रहता है। बेसिल की चार-पांच पत्तियों को अच्छे से क्रश करें और उसका जूस निकालें। इस जूस को कान में संक्रमण वाले हिस्से के आसपास लगाएं। ध्यान रखें यह जूस ईयर कैनल में ना जाए। इस प्रक्रिया को दिन में दो बार भी कर सकते हैं।
संक्रमण का मुख्य कारण है कान में मौजूद वैक्स में फंगल और बैक्टेरियल का पैदा होना। इसकी वजह से कान बंद होने से जैसी समस्या होती है। इसके लिए आप ऑलिव ऑयल की मदद ले सकते हैं। हल्का गर्म ऑलिव ऑयल की कुछ बूंदे कान में डालें। इससे कान का वैक्स मुलायम हो जाएगा जिससे आप इसे कॉटन टिप्पड की मदद से आसानी से निकाल सकते हैं।
कान में संक्रमण होने पर जितनी जल्दी हो सके गर्म पानी की बॉटल से सिंकाई करें। इससे कान में होने वाला संक्रमण धीरे-धीरे ठीक होने लगेगा। आप चाहें तो वार्म कंप्रेस का प्रयोग भी कर सकते हैं या तो गर्म पानी में साफ कपड़े को भीगो कर कान के प्रभावित हिस्सों की सिकाईं करें।
टी ट्री ऑयल में एंटी बैक्टेरियल तत्व होते है जो कान में होने वाले संक्रमण को दूर करते हैं। टी ट्री ऑयल की तीन बूंद में ऑलिव ऑयल में सेब का सिरका मिलाएं। इसके बाद सिर के बल लेट जाएं। ड्रापर की मदद से जिस कान में दर्द या संक्रमण है उसमें इस मिश्रण को डालें। इस मिश्रण को दिन में तीन बार करें।
कान की समस्या के लिए आम की पत्तियों का प्रयोग करना अच्छा होता है। दो या तीन आम की पत्तियों को अच्छे से क्रश कर लें और उसमें से जूस निकालें। इस जूस कान के प्रभावित हिस्सें में डालें। कुछ ही देर में आपको आराम महसूस होने लगेगा।
एक बर्तन में गर्म पानी लें उसको एक साफ तौलिए से ढक लें और अपने प्रभावित कान को तौलिए और बर्तन से थोड़ा ऊपर रखें। इससे गर्म पानी से निकलने वाला भाप कान में होने वाले संक्रमण का उपचार करेगा। भाप से वैक्स मुलायम होकर अपने आप कान से बाहर निकलने लगेगा।
फूड एलर्जी के कारण भी कान में संक्रमण की समस्या पैदा हो सकती है। ऐसे में प्रोबायोटिक का सेवन इम्यून सिस्टम को मजबूत करता है। इससे शरीर को फायदेमंद बैक्टेरिया मिलते हैं जो कान में होने वाले संक्रमण को दूर करते हैं।
लेमन बाम की मदद से कान में होने वाले संक्रमण को जल्द ही ठीक किया जा सकता है। इसमें मौजूद एंटीसेप्टीक, एंटीवायरल तत्व संक्रमण को दूर करने में मदद करता है। लेमन बाम लगाते समय काफी सावधानी बरतने की जरूरत होती है।
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।