चेहरे के साथ पैरों की खूबसूरती को भी बनाए रखना बहुत जरूरी होता है। पैरों को खूबसूरत बनाए रखने के लिए नींबू का प्रयोग फायदेमंद होता है। इस बारे में ज्यादा जानने के लिए ये स्लाइडशो पढ़े।
धूल मिट्टी और सूरज की किरणों के सीधे संपर्क में आने के कारण हमारे पैर सबसे ज्यादा गंदे हो जाते है। साथ ही टैन की समस्या भी होती है। कई लोगों को लगता है कि पैरों की देखभाल करना एक मुश्किल और मेहनत भरा काम है लेकिन ऐसा है नहीं। नींबू के इस्तेमाल से आप चाहें तो कुछ ही दिनों में अपने पैरों को खूबसूरत बना सकती हैं। नींबू में अम्लीय गुण पाया जाता है। साथ ही यह विटामिन सी के गुणों से भी भरपूर होता है।
Image Source-http://f.tqn.com/
नींबू पैरों और नाखूनों के लिए वरदान है। नींबू के इस्तेमाल से एक ओर जहां कालापन कम होता है वहीं नाखूनों में भी चमक आती है। दो से तीन नींबू लेकर उसका रस निचोड़ लें। एक बर्तन में हल्का गर्म पानी लेकर उसमें इस रस को डाल दें। कुछ देर तक इस घोल में पांव डुबोकर रखें और हल्के हाथों से पैरों को स्क्रब करें। ऐसा करने से आपकी थकान तो कम होगी ही, साथ ही पैर भी खूबसूरत बनेंगे।
Image Source-thedabblist.com
नींबू एक प्राकृतिक ब्लीच है जो कि त्वचा को निखारने में सहायक है। चाहे यह आपकी बांह, कंधे, चेहरा, या पैर हों, आप आप नींबू के रस से मालिश कीजिये और देखिये कि टैनिंग कैसे गायब होती है। पेडिक्योर के लिये गरम पानी में- नींबू रस, ग्लीसरीन, नमक और वाइट वेनिगर मिलाएं। इससे आपके पैरों का रंग हल्का पडे़गा और पैर कोमल भी हो जाएंगे।
Image Source-anniedean.com
नींबू के रस के एक भाग को वैसलीन के एक भाग से मिलाकर लगा सकते हैं। इस मिश्रण को लगाने से पहले अपने पैरों को धो लें और पोंछ लें । इसे पूरे पैरों पर खासकर फटे क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित कर लगायें और एक जोड़ी कपास के मोज़े पहनें । यह उपाय अगर आप बिस्तर पर जाने से पहले करेंगे तो सूखे पैरों के इलाज में प्रभावी होगा ।
Image Source-lalunenaturals.com
अगर आपके पैर फटे हुए और रुखे हैं तो नींबू का इस्तेमाल करें। नींबू में विटामिन सी पाया जाता है जो पैरों को मुलायम और गोरा बनाता है। इसके लिए 2 नींबू का रस, 2 छोटे चम्मच जैतून का तेल, एक चौथाई कप दूध लें और उसे गर्म पानी में मिला लें। इसमें 20 मिनट तक पैर डूबो कर रखें। इसके बाद पैर निकाल कर डेड स्किन क्लीन कर लें।
Image Source-grouponcdn.com
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।