शरीर के समुचित विकास के लिए ओमेगा 3 और 6 का संतुलित मात्रा में लेना आवश्यक होता है। ओमेगा 6 से भरपूर आहारों के बारें में जानने के लिए ये स्लाइडशो पढ़े।
ओमेगा 6 फैटी एसिड का सेवन त्वचा और अंतः भित्तियों के संरक्षण के लिये ज़रूरी है। यह हमारे मस्तिष्क को सुचारू रूप से चलाने और दिल से जुड़ी बीमारियों के खतरे को कम करने के लिये बहुत ज़रूरी है। 14 से 50 साल की उम्र के बीच के पुरुषों के लिये आवश्यक ओमेगा-6 की मात्रा 17 ग्राम/प्रतिदिन, वहीँ महिलाओं के लिये इसकी मात्रा 12 ग्राम/प्रतिदिन होनी चाहिये। आप इन चीजों को खाकर उचित मात्रा में यह फैटी एसिड हासिल कर सकते हैं।
मूंगफली का सेवन आपकी भूख को शांत रखने का सही उपाय है। ¼ कप मूंगफली के सेवन से लगभग 4 ग्राम ओमेगा-6 मिलता है, जो स्वस्थ कोशिकाओं और अच्छी त्वचा के लिए जिम्मेदार है। अखरोट भी ओमेगा-6 फैटी एसिड के अच्छे स्रोत हैं। आप ¼ कप अखरोट से लगभग 9 ग्राम ओमेगा-6 फैटी एसिड पा सकते हैं।
Image Source-Getty
नॉन वेज खाने वाले लोगों के लिये मछली, ओमेगा-6 फैटी एसिड पाने के लिये सबसे उपयुक्त डिश है। एक औसत साइज़ की मछली में 0.8 ग्राम ओमेगा-6 फैटी एसिड मिलता है। इसलिए गर्भावस्था के दौरान मछली खाना बच्चे के मस्तिष्क के स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है।
Image Source-Getty
आप खाना पकाते समय सिर्फ 1 चम्मच सोयाबीन ऑयल के इस्तेमाल से आप लगभग 7.7 ग्राम ओमेगा-6 फैटी एसिड पा सकते हैं। एक चम्मच ऑलिव ऑयल से 1.2 ग्राम ओमेगा-6 फैटी एसिड मिलता है। रोजाना के लिये उपयुक्त मात्रा पाने के लिये आपको अपनी डायट में ऑलिव ऑयल की मात्रा बढ़ानी होगी। एक चम्मच सूरजमुखी के तेल से लगभग 10 ग्राम ओमेगा-6 फैटी एसिड मिलता है और इस तेल में विटामिन ई और अन्य पोषक तत्वों की मात्रा भी अधिक होती है।
Image Source-Getty
कद्दू के बीजों को स्नैक के रूप में सेवन करना भी ओमेगा-6 फैटी एसिड पाने का एक आसान तरीका है। ¼ कप कद्दू के बीज से 4.8 ग्राम ओमेगा-6 मिलता है। तिल के बीज आयरन के अच्छे स्रोत के लिये जाने जाते हैं लेकिन इनमें ओमेगा-6 फैटी एसिड भी अच्छी मात्रा में पाया जाता है। लगभग एक चौथाई कप तिल के बीज से 5.3 ग्राम ओमेगा-6 फैटी एसिड मिलता है।
Image Source-Getty
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।