रिश्ते में स्पार्क लाने के लिए सब कुछ करें जो आपके पार्टनर को पंसद हो। यकीन मानिए ऐसा करने से आप अपने पार्टनर के और करीब आ जाएंगे।
कई बार प्यार का अहसास न करा पाने के कारण रिश्ते में दूरियां आ जाती हैं। अगर आपका रिश्ता ऐसे दौर से गुजर रहा है जिसमें आपके बीच का प्यार अब पहले की तरह नहीं रहा, तो जरूरत है रिश्ते को नए सिरे से संवारने की। रिश्ते में स्पार्क लाने की। ऐसे में अपने रिश्ते को फिर से पहले जैसा बनाने की कोशिश करें और वो सब कुछ करें जो आपके पार्टनर को पंसद हो। यकीन मानिए ऐसा करने से आप अपने पार्टनर के और करीब आ जाएंगे।
आपके रिश्ते के शुरुआती दिनों के बारे में सोचना आपको अपने साथी को पुनः सौंपने में मदद करता है। ऐसा सोचना आपको याद दिलाता है कि आपको प्यार क्यों हुआ था। साथ ही उनके साथ मौज-मस्ती करना, हाथ पकड़ना, और पहली बार मिलने पर महसूस होने वाली फिलिंग को भी ताजा करता है।
आप अपने जीवन और साथी के साथ उत्साहित महसूस करने के लिए कुछ भी दिनचर्या से हटकर कुछ अप्रत्याशित करें। ताकि आपके रिश्ते में दोबारा से स्पार्क आ सकें। इसके लिए चाहे आप अपने साथी के साथ घर से बाहर जाकर डांस करें, एक लम्बे सफर पर जाये या फिर जिप लाइन एडवेंचर पर जाए।
प्यार का इजहार करना किसी भी रिश्ते में सुरक्षा और विश्वास जगाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है। जीवनसाथी के प्रति अपनी भावनाएं जाहिर करने का किसी का अपना अलग तरीका होता है। ऐसे में आपको स्वयं तय करना है कि किस खास अंदाज में आप अपने प्यार की भावनाओं को जाहिर करेंगे। वैसे तकिए के पास एक गुलाब का फूल, "आइ लव यू" का छोटा सा नोट, या मोबाइल पर मैसेज करना प्यार के इजहार का दिलचस्प तरीका हो सकता है।
साथी के साथ कुछ वर्षों तक रहने के बाद आप उसको सिंक में गंदे बर्तन छोड़ देने वाला या हमेशा डिनर पार्टी में कहानी सुनाने वाला या नाली से बाल साफ करना भूल जाने वाले की तरह देखने लगते हैं। इसके विपरीत उसके दोस्त उसके साथ मजा करते हैं और उसे एक मजेदार और ऊर्जावान व्यक्ति तरह देखते हैं जो शायद आप देखना बंद कर दिया है। इसलिए इन सब बातों को छोडकर दूसरे जोड़ों के साथ बाहर जाये ताकि आपको याद रहें कि आपका पार्टनर आपकी सोच से कितना अलग हैं। अपने साथी के गुणों की कद्र करें। छोटे-छोटे कार्यों की प्रशंसा कर प्रोत्साहन बढ़ाएं।
जब आप पहले साथ होते थे तो आप अपने मूल्यों और लक्ष्यों के बारे में चर्चा करते थे। जैसे घर खरीदने के बारे में, कम से कम महीने में एक बार परिवार को देखना आदि। लेकिन पिछले कुछ वर्षों में यह मूल्य बदल कर अलग हो रहे हैं। अगर ऐसा ही रहा तो आप अपने साथी से कट जायेगें। इसलिए बहुत जरूरी है कि अपने साथी से चर्चा करें कि आप अगले पांच या दस सालों में क्या करना चाहते हो, अब आपके लिए क्या सबसे ज्यादा मायने रखती। फिर आप देखेगें कि आप कैसे फिर से एक दूसरे के करीब आ जाते हैं।
प्यार में कुछ सालों बाद रोमांस कम होने लगता है। लेकिन अपने व्यवहार में रोमांस को शामिल कर आप रिश्ते पर जमी बर्फ हटा सकते हैं। इसके लिए अपने साथी को तोहफा दें। तोहफा ऐसा होना चाहिए जो आपके दिल की बात उनके दिल तक पहुंचा दें। फिर चाहे वो एक फूल हो या फिर पूरा गुलदस्ता। इसके अलावा एक-दूसरे से अंतरंग बातचीत के जरिए आप जान सकते हैं कि उन्हें क्या रोमांटिक लगता है।
अगर आपके साथी को कोई बात अंदर ही अंदर परेशान किए जा रही है तो उनके चेहरे के भावों को पहचानें और उनसे बड़े ही प्यार से उसके बारे में पूछें। उसके बाद मिलकर उस समस्या का हल निकालें। दिलों के बीच एक दूसरे के प्रति प्यार तो हमेशा ही रहता है लेकिन जरूरत है उसे जताने की। इस तरह आप उन्हें जता सकते हैं कि आप उनकी हर बात बिना कहे समझ सकते हैं। यह बातें जरुर आपके रिश्ते में दोबार स्पार्क लेकर आएगी।
हम में से हर कोई चाहता है कि हमारा साथी अलग-अलग तरीकों से प्यार को समझें जैसे कई बार शारीरिक स्पर्श से तो कभी समय की गुणवत्ता से तो कभी शब्दों के माध्यम से। लेकिन इसके लिए हमें अपने साथी से बात करके उसकी भाषा को समझना होगा। इससे भी रिश्ते में दोबारा स्पार्क आने लगता है।
अपने पार्टनर की सफलता को सेलिब्रेट करें। फिर चाहे वह सफलता कैसी भी हो। ऐसे मौके पर पार्टनर का मनपसंद खाना बनाएं, बाहर पार्टी पर ले जाकर उन्हें सरप्राइज दें या उनको कोई अच्छा सा गिफ्ट दें। उन्हें ये अहसास कराएं कि आपके लिए वे और उनके लिए आप उतने ही खास हैं, जितने कि पहले हुआ करते थे। इससे भी आपके रिश्ते में नयापन आएगा।
पार्टनर का हाथ अपने हाथ में लेकर आंखों में देखते हुए एक-दूसरे की उन बातों को याद करें, जो आपको बेहद पसंद हैं। किसी भी महत्वपूर्ण बातचीत की शुरूआत करने से पूर्व ऐसा करने से आपसी समझदारी और प्यार बढ़ता है।
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।