
मानसून में लोगों के बीमार पड़ने का सबसे बड़ा कारण कीड़े-मकोड़े और मच्छर होते हैं। अगर आप इनसे छुटकारा पा लेंगे तो बीमारी से भी छुटकारा पा लेंगे। तो इनसे छुटकारा पाने के लिए प्याज के छिलकों का इस्तेमाल करें।
ऐसे कई सब्जियां और फल होते हैं जिनके छिलके भी काफी हेल्दी होते हैं। जैसे की खीरे के छिलके।
ऐसे ही अन्य सब्जियां भी हैं जिनके फायदे तो आप जानते हैं लेकिन उनके छिलकों के फायदों के बारे में शायद ही आप जानते होंगे। जैसे की प्याज के छिलके काफी फायदेमंद होते हैं लेकिन शायद ही किसी को इनके फायदों के बारे में मालुम होगा।
मुझे खुद नहीं मालुम था। इसलिए मैं हमेशा प्याज के छिलके फेंक देती थी। खैर वो पतले भी इतने होते हैं कि खुद ही उड़ जाते हैं। और मेरी तरह आप भी प्याज के छिलके फेंक देते होंगे।
इसे भी पढ़ें- डेंगू के उपचार में बहुत प्रभावी है बकरी का दूध
लेकिन कुछ ही दिन पहले मुझे मालुम चला की प्याज के छिलके काफी फायदेमंद होते हैं। खासकर कीड़े-मकोड़े और मच्छरों को भगाने में तो ये फिनाइल की तरह काम करते हैं। मैंने खुद ट्राय किया हुआ है। दरअसल मैं जो फिनाइल खरीदती थी उसमें पानी मिला हुआ होता है। जिससे की इस फिनाइल से मच्छर भागते नहीं थे और बरसात के मौसम में ये कीड़े-मकोड़े और मच्छर ही बीमारी का सबसे बड़ा कारण होते हैं। खासकर डेंगू का मच्छर तो इसी मौसम में पनपता है और दिन के समय ही काटता है। ऐसे में, मैं हमेशा इनसे बचने के लिए कुछ ना कुछ उपाय सर्च करते रहती थी। इसी सर्च करने के दौरान मुझे प्याज के छिलकों से मच्छर भगाने का तरीका पता चला और मैंने इसे अगले दिन ही ट्राय किया। आपको जानकर हैरानी होगी कि ये उपाय काफी कारगर निकलें।
![dengue]()
ऐसे भागते हैं प्याज के छिलकों से डेंगू के मच्छर
- घर के कीड़े-मकोड़े और मच्छरों से छुटकारा पाने के लिए प्याज के छिलकों का इस्तेमाल करें।
- इसके लिए रात भर के लिए प्याज के छिलकों को पानी में भिगोकर रखें।
- फिर अगले दिन इस पानी को दरवाजे और खिडकियों के पास ले जाकर रख दें।
- इस पानी की महक काफी तीखी होती है जिससे कीड़े-मकोड़े और मच्छर घर में नहीं आते हैं।
- डेंगू के मच्छरों को भगाने के लिए ये काफी कारगर नुस्खा है।
- इससे आपका कुछ खर्चा भी नहीं होगा और आप डेंगू जैसी खतरनाक बीमारी से भी बचे रहेंगे।
इसे भी पढ़ें- डेंगू बुखार की जांच
प्याज के छिलकों में पोषक-तत्व
- प्याज के छिलकों में वो ही पोष्क-तत्व होते हैं जो प्याज में होते हैं।
- ऐसे में जब आप प्याज के छिलकों को पानी में भिगाते हैं तो प्याज के छिलकों के पोषक-तत्व भी पानी में आ जाते हैं। साथ ही प्याज की तीखी महक भी उस पानी में आ जाती है।
- ये तीखी महक ही मच्छरों को भगाने का काम करती है।
Read more articles on Dengue in Hindi.
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।