
अगर आप भी सर्दियों के दौरान अपनी रुखी त्वचा से परेशान हैं तो घर पर बनें इन होममेड स्क्रबर को अपनाएं, जानें क्या है बनाने का तरीका।
सर्दियों के दौरान अपनी त्वचा की देखभाल के लिए लोग अक्सर बाजार में मौजूद सौंदर्य उत्पादों का इस्तेमाल करता है। लेकिन हम इन सबसे बचने के लिए घर पर बने ब्यूटी प्रोटक्ट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं, क्योंकि प्राकृतिक उत्पाद अगर आपको फायदा नहीं करेंगे तो उससे नुकसान भी नहीं होगा । इसलिए आप खुद अपने हाथों से उत्पाद बनाए को अपना सकते हैं। इससे एक और फायदा यह आपके बजट में आसानी से शामिल हो सकता है फिर चाहे वह फेस क्रीम, स्क्रब या मॉइस्चराइजर हो। घर पर नहीं फेस क्रीम आपके लिए बहुत अच्छी होती है। इसी के साथ घर बने फेस स्क्रब का इस्तेमाल हमारे चेहरे पर बहुत ज्यादा प्रभावशाली होता है घर बने स्क्रब का इस्तेमाल करने से आपका चेहरे चमकदार, कोमल और स्वस्थ दिखता है। हम अपने लेख के जरिए शुष्क त्वता के लिए होममेड स्क्रब के बारे में और बनाने का तरीका बताएंगे। ये स्क्रब आपकी स्किन को साफ रखने का साथ-साथ इससे स्वस्थ दिखने में मदद कर सकते हैं।
ड्राई स्किन के लिए होममेड स्क्रब (Homemade Scrubbers For Dry Skin In Hindi)
1. कॉफी से बना स्क्रब
आप सभी जानते हैं कि काफी हमारे स्वास्थ्य में लिए कई तरह से फायदा करती है । कॉफी पीने से ब्लडशुगर को कंट्रोल होता है इसके साथ इसके सेवन से हमारा स्ट्रेस कम करता है इतना ही नहीं कॉफी हमारी त्वचा के लिए भी बहुत फायदेमंद होती है। कॉफी स्क्रब बनाने के लिए हमें चाहिए 1 चम्मच कॉफी और एक चम्मच पानी। दोनों को मिला लें अब आपका कॉफी ग्राउंड स्क्रब तैयार हो गया अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं और सर्कुल मोशन में स्क्रब करें । 4-5 मिनट स्क्रब करने के बाद चेहरे को साफ कर लें।
2. क्लींजिग क्रीम और शुगर स्क्रब
शुगर स्क्रब बनाने के लिए एक बाउल में एक बड़ा चम्मच क्लींजिग क्रीम लें और इसमें 2 बड़े चम्मच पिसी चीनी मिला लें अब इसे अच्छी तरह मिला लें जिससे यह एक किरकिरा पेस्ट बन कर तैयार हो जाएगा । इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और सर्कुल मोशन में स्क्रब करें और इसे इस्तेमाल करते वक्त ध्यान रखें कि इससे अपने नाक , सूखे धब्बों और साइड को कवर करें । स्क्रब के बाद अपने चेहरे को एक गिले कपड़े या टिशू के साफ करें । इसे इस्तेमाल करने से आपका चेहरा तरोताजा महसूस करेगा। और यह छिद्रो को बंद कर देगा।
इसे भी पढ़ें: 40 की उम्र में भी दिखना है जवां, तो ट्राई करें भिंडी के ये एंटी -एजिंग फेस पैक
3. ग्रीन टी और हनी स्क्रब
सभी जानते हैं कि ग्रीन टी और हनी दोनों चीजें हमारे लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है । इस स्क्रब को बनाने के लिए शटरस्टॉक ग्रीन टी आपकी स्कीन के लिए एंटी-एजिंग होती है। यह आपकी झुर्रियों को कम करने में मदद करता है। इस स्क्रब को बनाने के लिए हमें चाहिए 1 कप ग्रीन टी का पानी, 1 चम्मच चीनी, और 1 टेबलस्पून शहद। अब इससे बनाने के लिए पहले ग्रीन टी के पानी के साथ चीनी मिलाकर हिलाएं और अच्छी तरह से मिक्स करें और फिर इसमें शहद मिलाएं। अब आपका स्क्रब तैयार हो गया है अब इसे अपने चेहरे पर लगा सकते हैं और स्क्रब कर सकते हैं । स्क्रब के बाद अपने चेहरे को वॉशक्लॉथ से साफ कर लें ।
4. नारियल का लेत और नींबू का स्क्रब
नारियल तेल और नींबू दोनों चीजें हमारे खाने से लेकर शरीर पर लगाने के काम आती हैं दोनों ही स्वास्थ्य के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है। कहा है कि नारियल तेल त्वचा के लिए टॉनिक है। वहीं नींबू आपकी त्वचा को नरम और मुलायम बनाता है। इस स्क्रब को बनाने के लिए हमें चाहिए एक कप नारियाल तेल जैतून का तेल बादाम का तेल, 2 चम्मच चीनी , 1 चम्मच नींबू का रस।
इसे भी पढ़ें: बेदाग और निखरी त्वचा पाने के लिए पिएं डिटॉक्स वॉटर, ट्राई करें ये 3 डिटॉक्स वाटर रेसिपी
5. बादाम भोजन स्क्रब
शायद ही कोई ऐसा होगा जिसे बादाम के गुणों को नहीं जानता होगा कि आखिर बादाम हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदमेंद है। इसे बनाने के लिए चाहिए पीसी हुआ बादाम , बादाम का तेल, जैतून का तेल, नींबू, लैवेंडर और गुलाब। इन सभी सामग्री को मिलाकर स्क्रब तैयार कर लें और हफ्ते 1-2 बार इस्तेमाल करें।
इस लेख में बताए गए तरीकों को अपनी त्वचा पर इस्तेमाल करने से पहले आप पैच टेस्ट और एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें जिससे कि आप किसी भी नुकसान से खुद की त्वचा को बचाकर रख सकें।
Read More Article on Skin Care In Hindi
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।