
डीटॉक्सीफाइंग और बेहतरीन क्लीनज़िंग गुण के कारण एक्टिवेटेड चारकोल चेहरे की सभी समस्याओं को दूर करता है। एक्टिवेटेड चारकोल का इस्तेमाल आजकल क्लींज़र, फेस मास्क, स्क्रब्स और साबुन के तौर पर किया जाता है।
ब्यूटी इंडस्ट्री में चारकोल का प्रयोग बढ़ता जा रहा है। चारकोल त्वचा की तमाम अशुद्धियों को दूर करता है और चेहरे को एक नया ग्लो और खूबसूरती देता है। चारकोल का इस्तेमाल पुराने समय में भी घावों को ठीक करने के लिए किया जाता था। मगर आजकल इसका इस्तेमाल चमकदार त्वचा और चेहरे पर ग्लो पाने के लिए किया जा रहा है। चारकोल असली और कच्चे कोयले को बोलते हैं। ये आपके चेहरे को काला और गंदा कर देगा। एक्टिवेटेड चारकोल को एक्टिवेटेड कार्बन भी कहते हैं। यह कार्बन का प्रोसेस्ड फॉर्म होता है।
डीटॉक्सीफाइंग और बेहतरीन क्लीनज़िंग गुण के कारण एक्टिवेटेड चारकोल चेहरे के मुंहासों को भी दूर कर देता है। एक्टिवेटेड चारकोल का इस्तेमाल आजकल क्लींज़र, फेस मास्क, स्क्रब्स और साबुन के तौर पर किया जाता है। ये बाजार में आपको पाउडर के रूप में आसानी से मिल जाएगा। ये चेहरे के डेड स्किन सेल्स को निकालता है त्वचा की अशुद्धियों को दूर करता है। आइये आपको बताते हैं एक्टिवेटेड चारकोल से बनने वाले फेसपैक के बारे में जिन्हें आप आसानी से घर पर ही बना सकते हैं।
एक्टिवेटेड चारकोल के फायदे
एक्टिवेटेड चारकोल आपकी स्कीन को प्रदूषण से होने वाली हानियों से बचाता है। ये त्वचा से टॉक्सिन्स को निकालकर चेहरे को पूरी तरह से क्लीन कर देता है। टॉक्सिन के लिए एक्टिवेटेड चारकोल चुंबक की की तरह काम करता है। ये त्वचा की डेड स्किन सेल्स को भी आसानी से निकालता है इसलिए इससे चेहरे पर नया ग्लो आ जाता है। ब्लैकहेड्स से परेशान हैं और सारे उपाय करके थक गई हैं तो एक्टिवेटेड चारकोल बेस्ड ब्लैकहेड रिमूवल स्ट्रिप्स लें। ये चेहरे पर से गहरे ब्लैकहेड को भी खत्म कर देगा। ये स्किन को साफ करने के साथ ही पोर्स को भी साफ कर स्किन की चमक को पूरे दिन बनाए रखता है। इसके साथ ही चेहरे से विषाक्त कण और अतिरिक्त तेल भी निकाल देता है। वहीं आप इसका इस्तेमाल सीधे पिंपल्स पर कर सकती हैं। पिंपल्स ठीक हो जाएंगे। ये त्वचा को उम्र के प्रभाव से होने वाले नुकसान से भी बचाता है इसलिए इससे आपकी स्किन हमेशा जवां और ताजी रहेगी।
इसे भी पढ़ें:- आपकी खूबसूरती को बर्बाद कर रही हैं ये 6 बुरी आदतें, छोड़ दें इन्हें
शहद और चारकोल
इस फेसपैक को तैयार करने के लिए सबसे पहले एक्टिवेटेड चारकोल के 3 कैप्सूल्स या 1 बड़ा चम्मच पाउडर लें। अब एक कटोरी में 1 बड़ा चम्मच कच्चा शहद निकालें। फिर इस शहद में चारकोल के कैप्सूल्स या पाउडर को अच्छी तरह से मिलाएं। इस फेसपैक को चेहरे पर लगाएं। अब 15 मिनट तक लगा रहने के बाद इसे सामान्य पानी से धुल लें। आपका चेहरा खिलने लगेगा। चारकोल में हाइड्रोजन पराक्साइड होता है जो चेहरे की अच्छी तरह सफाई करता है। फेस को अच्छी तरह से साफ करने के लिए हर हफ्ते एक्टिवेटेड चारकोल का फेस मास्क के रूप में इस्तेमाल करें।
चारकोल पील ऑफ मास्क
एक कटोरी में एक्टिवेटेड चारकोल के 3 कैप्सूल खोलें या पाउडर ले लें। इसमें एक अंडे का सफेद भाग या एग व्हाइट मिलाएं। अब इसमें 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी भी डालकर अच्छी तरह मिक्स करें। अगर ये पूरी तरह नहीं मिल पाया है तो थोड़ा पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और सूखने दें। 15-20 मिनट बाद बाद फेसमास्क को पील-ऑफ करें। इसके बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धुल लें। चेहरा चमकने लगेगा।
इसे भी पढ़ें:- फेशियल के इन 3 आसान स्टेप से निखारें चेहरे की सुंदरता
चारकोल रोज वाटर फेसपैक
इस फेसमास्क को लगाने से चेहरे की त्वचा सॉफ्ट, ग्लोइंग और खूबसूरत लगने लगती है। इसे बनाना आसान है। इसके लिए सबसे पहले तीन कैप्सूल एक्टिवेटेड चारकोल या एक चम्मच एक्टिवेटेड चारकोल पाउडर लीजिए। अब इसमें एक चम्मच एलोवेरा जेल और एक चम्मच गुलाब जल ले लीजिए। इसे अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट बनाइये और चेहरे पर लगाइये। सूखने के बाद इसे सामान्य पानी से धुल लें। इससे आपकी स्किन स्मूद और ग्लोइंग होगी।
ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप
Read More Articles On Skin Care In Hindi
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।