
सुंदर और स्वस्थ त्वचा पाना ना सिर्फ महिलाओं बल्कि पुरुषों की चाहत होती है।
सुंदर और स्वस्थ त्वचा पाना ना सिर्फ महिलाओं बल्कि पुरुषों की चाहत होती है। लेकिन बिजी लाइफस्टाइल और जॉब की व्यस्तता की वजह से बार-बार सलॉन जाना संभव नहीं हो पाता। स्त्रियों की इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको कुछ ऐसी घरेलू चीजों के बारे में बता रहे हैं जिनकी मदद से आप घर बैठे ही सुंदर त्वचा पा सकती हैं।
अकसर स्त्रियों की यही शिकायत होती है कि क्या करें सलॉन जाने का समय नहीं है पर उन्हें यह मालूम नहीं होता कि अपने सौंदर्य की देखभाल के लिए बहुत ज्य़ादा वक्त या पैसा खर्च करने की ज़रूरत नहीं होती। बल्कि उनकी किचन में ही कई ऐसी चीजें मौजूद हैं, जिनकी मदद से वे बिना किसी परेशानी के अपने सौंदर्य में निखार ला सकती हैं। आइए जानते हैं, कुछ ऐसे ही आसान ब्यूटी टिप्स के बारे में।
इसे भी पढ़ें : छोटी आंखों के लिए घर पर ही मेकअप करने के टिप्स
अंजीर और पंपकिन पैक
अंजीर में अल्फा हाइड्रो एसिड, एंटीऑक्सीडेंट और विटमिंस भरपूर मात्रा में होते हैं। यह त्वचा की रंगत निखारने के साथ ही उसे एक्सफोलिएट करने के काम भी आता है।
सामग्री
- 2 अंजीर
- 1 कप पंपकिन यानी क द्दू का पेस्ट
- कुछ बूंदें आमंड ऑयल
- थोड़ा सा गुलाबजल
विधि
सभी सामग्री को एक साथ मिलाएं। चेहरा साफ कर इस पेस्ट को लगाएं। करीब एक घंटे बाद चेहरे को गुलाबजल से धो लें। यह पैक न सिर्फ त्वचा को चमकदार बनाता है बल्कि उसे अंदर से भी एक्सफोलिएट करता है। इस पैक का इस्तेमाल महीने में एक बार जरूर करें।
पार्सले फेस पैक
विटमिन-सी से युक्त पार्सले एक ऐसा हर्ब है, जो टेस्टी और हेल्दी होने के साथ त्वचा के लिए भी फायदेमंद होता है। यह त्वचा की कोमलता को बढ़ाने में मददगार होता है। इसमें बीटा कैरोटीन और विटमिन ए भी पाया जाता है। यह दोनों त्वचा के लिए ज़रूरी हैं। विटमिन ए त्वचा में आए ढीलेपन में कसाव लाने का काम करता है, साथ ही त्वचा में रैशेज़ और झुर्रियों को दूर रखता है। इस विटमिन के सेवन से त्वचा कोमल रहती है। पार्सले से बने मास्क या पैक में मौज़ूद नींबू से डेड स्किन साफ होती है, जिससे त्वचा निखरने लगती है। शहद में मौज़ूद एंटी-बैक्टीरियल गुण त्वचा की सूजन को कम करने में मदद करते हैं और गुलाबजल से त्वचा को नमी मिलती है।
इसे भी पढ़ें : ऐसे ना लगाएं आईलाइनर, वर्ना छिन जाएगी आंखों की रोशनी
सामग्री
- पार्सले की कुछ पत्तियां
- 1 टीस्पून नींबू का रस
- 2 टीस्पून शहद
- कुछ बूंदें गुलाब जल
विधि
पार्सले की पत्तियां लेकर उसे अच्छी तरह धोकर काट लें। इसे पीसकर बारीक पेस्ट बना लें। अब इसमें नींबू का रस और शहद मिलाकर अच्छी तरह चलाएं। इसे चेहरे पर लगाएं। सूख जाने पर पानी से धो दें। इस पैक का इस्तेमाल हफ्ते में एक बार करें। इस उपाय से आपकी त्वचा के दाग-धब्बे दूर हो जाएंगे और त्वचा मुलायम और कोमल लगने लगेगी।
मैरीगोल्ड फेस पैक
मैरीगोल्ड यानी गेंदे का फूल भी बहुत लाभदायक है। इसका पैक कुछ इस तरह तैयार करें-
सामग्री
- 3-4 गेंदे के फूल
- 1 टीस्पून शहद
- थोड़ा सा कच्चा दूध
विधि
गेंदे के फूल को मसलकर उसमें बाकी सामग्री को मिलाएं। इसे चेहरे व गर्दन पर करीब 15 मिनट तक लगाने के बाद गुनगुने पानी से धो दें। इससे त्वचा दमकने लगेगी। इस पैक का इस्तेमाल सप्ताह में दो बार किया जा सकता है। यह पैक रूखी त्वचा पर बहुत तेज़ी से असर करता है।
तुलसी है फायदेमंद
तुलसी और पुदीना दोनों पौधे एंटी-माइक्रोबिएल है, जो एक्ने की समस्या से राहत दिलाने का काम करते हैं।
सामग्री
- आधा कप तुलसी
- 1 टेबलस्पून पुदीना
- ज़रूरत भर पानी
विधि
तुलसी और पुदीने को मसल लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। इसे रात भर लगाकर छोड़ दें।सुबह होते ही धो दें। इस पैक का इस्तेमाल तब करें, जब चेहरे पर पिंपल्स हों। गर्मियों में इस पैक का इस्तेमाल किया जा सकता है।
अंगूर फेस पैक
यह त्वचा को हानिकारक यूवी किरणों से बचाता है। इसी के साथ यह त्वचा की रंगत को भी निखारता है। इसे तैलीय और सामान्य दोनों प्रकार की त्वचा पर लगाया जा सकता है।
सामग्री
- 2 टेबलस्पून अंगूर का रस
- 1 टेबलस्पून नींबू का रस
- 1 टेबलस्पून गेहूं का आटा
विधि
इन सभी सामग्री को मिलाकर चेहरे पर अच्छी तरह अप्लाई करें। पैक को सूख जाने दें। अब कॉटन बॉल को पानी से गीला कर अपवर्ड डायरेक्शन में पैक हटाएं। बाद में पानी से इसे धो दें। यह फेस पैक स्किन में कसावट लाता है, साथ ही रंगत भी निखारता है।
ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप
Read More Articles On Beauty In Hindi
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।