
प्रमुख तौर पर डायबिटीज के दो प्रकार हैं। पहला, टाइप -1 डायबिटीज। इस डायबिटीज में शरीर की श्वेत कोशिकाएं पैन्क्रियाज की इंसुलिन बनाने वाली कोशिकाओं को नष्ट कर देती हैं।
दुनिया में डायबिटीज से ग्रस्त सबसे ज्यादा मरीज भारत में हैं। डायबिटीज एक ऐसा रोग है, जिस पर अगर नियंत्रण न रखा गया, तो यह कालांतर में कई रोगों जैसे हाई ब्लड प्रेशर, हृदय और किडनी आदि से संबधित समस्याओं के खतरे को बढ़ा देता है, लेकिन अच्छी खबर यह है कि कुछ सावधानियां बरतकर इसे नियंत्रित किया जा सकता है। जब लोगों को पहली बार डायबिटीज (मधुमेह) के बारे में पता चलता है, तब वे तनावग्रस्त हो जाते हैं। उनके मन में एक ही सवाल आता है कि क्या डायबिटीज को जड़ से खत्म किया जा सकता है? इस सवाल का उत्तर जानने के लिए डायबिटीज के बारे में समझना आवश्यक है।
टाइप-1 डायबिटीज
प्रमुख तौर पर डायबिटीज के दो प्रकार हैं। पहला, टाइप -1 डायबिटीज। इस डायबिटीज में शरीर की श्वेत कोशिकाएं पैन्क्रियाज की इंसुलिन बनाने वाली कोशिकाओं को नष्ट कर देती हैं। इस कारण शरीर में पूर्ण रूप से इंसुलिन की कमी उत्पन्न हो जाती है। टाइप-1 डायबिटीज के होने के कारणों को मालूम कर पाना फिलहाल मुश्किल है और यह कभी भी किसी शख्स को हो सकती है।
टाइप-2 डायबिटीज
दूसरे प्रकार की डायबिटीज जिसके सबसे ज्यादा मामले सामने आते हैं, उसे टाइप 2 डायबिटीज कहा जाता है। टाइप 2 डायबिटीज में शरीर में बनने वाली इंसुलिन का सही उपयोग नही हो पाता है। शरीर में इंसुलिन की अतिरिक्त मात्रा के कारण पैन्क्रियाज उचित मात्रा में इंसुलिन नही बना पाता है। टाइप-2 डायबिटीज से ग्रस्त होने में हमारी अस्वास्थ्यकर जीवन-शैली की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होती है। जैसे नियमित रूप से व्यायाम न करना और अस्वास्थ्यकर खान-पान आदि।
यह सच है
डायबिटीज को जड़ से खत्म कर पाना कठिन है, परंतु इसे नियंत्रण में रखकर सुखद जीवनयापन जरूर संभव है। डायबिटीज का नियंत्रण मानों चार स्तम्भों पर टिका है। ये स्तंभ हैं-हमारा खानपान (आहार), दूसरा व्यायाम, तीसरा नियमित रूप से शुगर की जांच और चौथा स्तंभ है- दवाओं का उचित रूप से सेवन।
इसे भी पढ़ें : डायबिटीज से आंखों को होता है डायबिटिक रेटिनोपैथी का खतरा
कैसा हो आहार
उपयुक्त आहार और व्यायाम करना डायबिटीज के नियंत्रण की बुनियादी बात है। मौजूदा दौर में खाना सिर्फ जीभ का स्वाद और पेट भरने का साधन मात्र बन कर रह गया है। एक सामान्य धारणा है कि चीनी या इससे निर्मित खाद्य पदार्थों का अत्यधिक सेवन डायबिटीज होने का एक प्रमुख कारण है, परंतु डायबिटीज के होने का असली कारण है- हमारे खाने में पोषक तत्वों का असंतुलन होना। इसलिए पौष्टिक आहार डायबिटीज के नियंत्रण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
- डायबिटीज में खाने की मात्रा, खाने की गुणवत्ता अथवा खाने के समय का ध्यान रखना अनिवार्य है। हमारे खाने में प्राय: रिफाइन्ड अनाज और चिकनाई (वसा) की मात्रा काफी अधिक होती है। इसलिए इस पर नियंत्रण रखना अनिवार्य है।
- आहार में ज्यादा से ज्यादा रेशायुक्त साबुत अनाज जैसे दलिया, ओट्स, रागी, जौ और चोकरयुक्त आटा का सेवन लाभप्रद है।
- तेल, घी का उपयोग भी कम मात्रा में करना चाहिए अथवा तेल को नियमित रूप से बदलते रहना चाहिए।
- हमारे खाने में सब्जियों और प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थों का खास अभाव होता है। इसलिए हरी सब्जियों का ज्यादा से ज्यादा सेवन करें अथवा दाल, चना, छोला, दूध, दही और अंडा आदि प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थों को भी नियमित रूप से लें।
- खाने के बाद के नाश्ते में चाय के साथ पैकेज्ड फूड या रेडी टू ईट फूड्स को खाने की बजाय पौष्टिक चीजें जैसे फल, भुना चना, अंकुरित दालें या चना आदि का सेवन करना लाभप्रद है।
व्यायाम से संबंधित जानकारियां
व्यायाम न करने से इंसुलिन का पूरा प्रभाव नहीं हो पाता। इसलिए व्यायाम करना आवश्यक है। अनेक लोगों की यह धारणा है कि सुबह खाली पेट व्यायाम करने से ही लाभ होता है, परंतु डायबिटीज से ग्रस्त लोगों को व्यायाम संबंधी कुछ बातों का ध्यान रखना अनिवार्य है। व्यायाम दिन में किसी भी समय किया जा सकता है,परंतु एक नियम बनाना अनिवार्य है।
डायबिटीज में खाली पेट व्यायाम करने से शुगर कम होने (हाइपोग्लाइसीमिया) की आशंका बढ़ जाती है। इसलिए व्यायाम से पहले फल या बादाम और अखरोट आदि का सेवन किया जा सकता है। डायबिटीज में ऐरोबिक्स व्यायाम, सैर, तैराकी और जॉगिंग लाभप्रद है। इसके साथ योग व मेडिटेशन मानसिक तनाव को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। जीवन-शैली में इस तरह के सकारात्मक बदलाव शुगर को नियंत्रित करने मेें मुख्य भूमिका निभाते हैं।
नियमित रूप से करें शुगर की जांच
डायबिटीज को नियंत्रण में करने के लिए शुगर की जांच करना अनिवार्य है। ऐसा इसलिए, क्योंकि शुगर के अधिक होने पर अनेक लोगों में कोई लक्षण प्रकट नहीं होते। यही नहीं, शुगर के कम होने (हाइपोग्लाइसीमिया) पर इसकी जांच कराना जरूरी है। इसके अलावा 'एच बी ए 1 सी' टेस्ट, शुगर का तीन महीने का औसत बताता है। एक अन्य परीक्षण प्रयोगशाला मेें शुगर की जांच करना है। इसके अलावा ग्लूकोमीटर और सीजीएम के जरिए भी शुगर को जांचा जा सकता है।
इसे भी पढ़ें : मधुमेह रोगी गर्भवती लें ऐसी डाइट, ताकि शिशु को ना हो डायबिटीज
ग्लूकोमीटर से जांच
इसके जरिए आसानी से घर पर ही शुगर की जांच की जा सकती है। शुगर की जांच कब और हफ्ते में कितनी बार करनी है, यह शुगर के कंट्रोल पर निर्भर करता है। टाइप 2 डायबिटीज में खाने से पहले और खाने के दो घंटे बाद वाली शुगर को जांचने का महत्व है। ऐसी जांच दिन में अलग-अलग वक्त पर ग्लूकोमीटर के जरिए की जा सकती है। शुगर जांचकर इसका रिकॉर्ड रखना भी जरूरी है ताकि शुगर के स्तर के अनुसार दवाओं और जीवन-शैली में बदलाव किया जा सके।
आधुनिक तकनीक-सीजीएम
शुगर की निगरानी करने में सीजीएम एक आधुनिक तकनीक है, जिसकी सहायता से आप पूरे दिन और रात में शुगर के स्तरों का अनुमान लगा सकते हैं। सीजीएम से शुगर की निरंतर निगरानी की जा सकती है। सीजीएम आम तौर पर पेट या बांह पर लगाए गए एक छोटे सेंसर के माध्यम से कार्य करता है। यह सेंसर त्वचा के नीचे से तरल ग्लूकोज के स्तर को मापता है। यह सेंसर प्रत्येक कुछ मिनटों में ग्लूकोज का परीक्षण करता है, जिसकी सहायता से विभिन्न परिस्थितियों में ग्लूकोज का बढऩा अथवा घटना दर्ज किया जाता है। इन स्थितियों में सीजीएम का इस्तेमाल फायदमंद है।
एक तरफ टाइप-2 डायबिटीज की शुरुआत में गोलियां(टैब्लेट्स) दी जाती हैं, परंतु कुछ वर्षों बाद गोलियों के साथ इंसुलिन की भी आवश्यकता पढ़ने लगती है। दूसरी तरफ टाइप-1 डायबिटीज में इंसुलिन देना ही एकमात्र इलाज है। जिन व्यक्तियों में डायबिटीज से संबंधित जटिलताए हो जाती हैं, उनमें दवाओं का चयन जटिलताओं को ध्यान में रखकर किया जाता है।
एलोपैथिक नहीं है हानिकारक
अनेक लोगों के मन में यह धारणा व्याप्त है कि एलोपैथिक दवाओं के दुष्प्रभाव हो सकते हैं। ऐसे मामलों में डायबिटीज से ग्रस्त अनेक व्यक्ति संकोच की भावना के कारण डॉक्टर से बात तक नहीं करते। इन सब कारणों के चलते अनेक लोग विभिन्न प्रकार की वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियों जैसे आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक और यूनानी आदि का प्रयोग करते हैं। लोगों की इस तरह की मानसिकता को बढ़ावा देने का श्रेय मीडिया में प्रकाशित या टेलीकास्ट होने वाले विज्ञापनों को है। कई आयुर्वेदिक दवाएं आहार पूरक (डाइटरी सप्लीमेंट) की तरह इस्तेमाल की जा सकती हैं, परंतु बीमारी के इलाज के लिए उनका उपयोग तभी सिद्ध होगा, जब उचित रिसर्च इसका प्रमाण दे। इसलिए किसी के बहकावे में आकर अपने डॉक्टर द्वारा दी गईं दवाओं का इस्तेमाल बंद न करें।
ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप
Read More Articles On Diabetes In Hindi
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।