
मधुमेह के रोगियों के लिए दिल की बीमारी खतरनाक होती है। हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार अस्पताल में भर्ती होने वाले टाइप2 डायबीटिज और दिल की बीमारी से पीड़ित चार में से एक रोगी अगले 18 महीने तक ही केवल जीवित रह पाते हैं।
अगर आप टाइप2 मधुमेह से पीड़ित हैं और आपको दिल की भी बीमारी है तो ये आपके जीवन के लिए खतरनाक हो सकती है। हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार अस्पताल में भर्ती होने वाले टाइप2 डायबीटिज और दिल की बीमारी से पीड़ित चार में से एक रोगी अगले 18 महीने तक ही केवल जीवित रह पाते हैं। एक नई स्टडी में यह बात सामने आई है।
इस शोध के निष्कर्ष को एडीए की पत्रिका ‘डायबीटिज केयर’ में प्रकाशित किया गया है और न्यू ऑर्लियंस में अमेरिकन डायबिटीज एसोसिएशन (एडीए) की सालाना बैठक में प्रस्तुत किया गया है।
इस नई स्टडी के निष्कर्ष द्वारा मधुमेह और दिल के गंभीर रोग से पीड़ित मरीजों की दशा की भयावहता का अनुमान लगाया जा सकता है। इस स्टडी और यूनिवर्सिटी ऑफ कनेक्टिकट हेल्थ सेंटर (यूकॉन हेल्थ) के मुख्य शोधकर्ता विलियम बी.व्हाइट ने कहा है कि, “हृदय के गंभीर रोग के साथ टाइप2 डायबीटिज के मरीजों पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत होती है, ताकि अगले अटैक को रोका जा सके।”
हृदय रोग की संभावना अधिक
इस स्टडी के अनुसार हम कह सकेत हैं कि टाइप2 मधुमेह से पीड़ित मरीजों में दिल की बीमारी की संभावना आम लोगों से अधिक होती है। ऐसा मोटापा व अन्य बीमारियों जैसे हाई बीपी और शरीर में बढ़ा कोलेस्ट्रॉल के होने के कारण होता है। लेकिन चिंता की बात तो यह है कि ब्लड शुगर कम करने के लिए दी जाने वाली दवाईयां भी दिल को गंभीर हानि पहुंचाती हैं। यहां तक कि स्वस्थ व्यक्ति को स्वाभाविक तौर पर मिलने वाला इंसुलिन भले ही शरीर पर कोई दुष्प्रभाव नहीं डालता, लेकिन अगर इसे टाइप2 मधुमेह पीड़ित एक दवा के तौर पर लेता है, तो इससे उसके हृदय को क्षति पहुंचती है।
Read more Health news in Hindi.
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।