
देश की राजधानी दिल्ली के बच्चे कैंसर से सबसे अधिक पीड़ित हैं। कैंसर पीड़ित बच्चों की संख्या दिल्ली में सबसे अधिक है जिस कारण दिल्ली बच्चों के लिए असुरक्षित रैज्य बन गया है।
दिल्ली में बढ़ते प्रदुषण और अनियमित लाइफस्टाइल के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर खतरा मंडराने लगा है। हाल ही में आई इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में सबसे अधिक कैंसर पीड़ित बच्चे हैं। इस रिपोर्ट के अनुसार बच्चों में कैंसर होने की संभावना दिल्ली में सबसे अधिक है। दिल्ली के बाद पूरे देश में चेन्नई (तमिनाडु) कैंसर पीड़ित बच्चों की संख्या के मामले में दूसरे स्थान पर और कोल्लम (केरल) तीसरे स्थान पर है।
लिम्फोमा कैंसर अधिक
दिल्ली के बच्चों में सबसे अधिक लिम्फोमा और ल्यूकेमिया कैंसर देखा गया है। इसमें भी दिल्ली के लड़कों में सबसे अधिक कैंसर के मामले देखे गए हैं। वहीं तिरवनंतपुरम में लड़कियों में सबसे अधिक कैंसर के मामले देखे गए हैं।
रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली के पुरुषों में कैंसर के मामलों में 10.5 प्रतिशत मामले फैफड़े के कैंसर से संबंधित हैं। वहीं 6.9 प्रतिशत मामले मुंह के कैंसर से, 6.7 प्रतिशत मामले पौरष ग्रंथि और 6.5 प्रतिशत जीभ के कैंसर से संबंधित है।
Read more health news in hindi.
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।