
एक शोध में सामने आया है कि महिलाओं के दिन में एकाध सिगरेट पीने से हार्टअटैक होने का खतरा दुगुना हो सकता है।
महिलाओं के लिए दिन में एक या दो सिगरेट भी जानलेवा हो सकती है। हाल ही में हुए एक शोध में सामने आया है कि महिलाओं के दिन में एकाध सिगरेट पीने से हार्टअटैक होने का खतरा दुगुना हो सकता है। इस शोध के दौरान अमरीका में तीन दशकों के भीतर एक लाख से ज्यादा नर्सों के स्वास्थ्य पर नज़र रखी गई थी।
[इसे भी पढ़ें: मां का सिगरेट पीना बच्चों को मोटा बनाता है]
शोध के दौरान ये पाया गया कि जो महिलाएं कभी-कभार या काफी कम मात्रा में सिगरेट पीती हैं, उनकी हृदय संबंधी समस्याओं के कारण मौत होने की संभावना उन महिलाओं से दुगुनी हैं जिन्होंने कभी सिगरेट नहीं पी है।
लेकिन अमरीकन हार्ट एसोसिएशन में छपी रिपोर्ट के अनुसार जिन महिलाओं ने सिगरेट पीना छोड़ दिया है, उन्हें ऐसा होने का ख़तरा धीरे-धीरे कम होता जाता है।
इस शोध के दौरान हार्ट अटैक के 315 मामले सामने आए। 35 साल से कम उम्र के लोगों में ऐसा आनुवांशिक कारणों से भी हो सकता है।
[इसे भी पढ़ें: कैसे छोंड़े धूम्रपान]
लेकिन जिन लोगों की उम्र इससे ज्य़ादा होती है, जैसा इस शोध में शामिल ज्यादातर नर्सों के साथ हुआ, इन सबकी उम्र 35 से ज्यादा थी। ये इनमें हृदय संबंधी समस्याओं के शुरू होने के लक्षण थे।
शोध के दौरान जो 315 मौतों हुईं थी, उनमें से 75 ऐसे लोग थे जो शोध के दौरान भी सिगरेट पीने के आदी थे, 148 लोग ऐसे थे जिन्होंने हाल-फिलहाल या कुछ समय पहले तक सिगरेट पी थी और 128 लोग ऐसे थे जिन्होंने कभी सिगरेट नहीं पी थी।
Read More Health News In Hindi
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।