
गर्दन मे होने वाली सूजन को अक्सर हम संक्रमण मान लेते है। पर हाल ही मे हुए एक शोध के अनुसार गले की ये सूजन कैंसर कैंसर की ओर इशारा कर सकती है। इस बारे में विस्तार से जानने के लिए ये लेख पढ़ें।
लंबे समय तक गर्दन की ग्रंथियों में सूजन लिंफोनिया होने के खतरे का संकेत है। लिंफोनिया एक तरह का कैंसर है। अध्ययन से पता चला है कि अकारण गर्दन की ग्रंथियों में सूजन से ग्रस्त मरीजों को विशेषीकृत जांच का सुझाव दिया जाना चाहिए। लिम्फोमा अक्सर लिम्फ नोड्स से शुरू होता है लेकिन यह पेट, आंत, त्वचा या किसी और अंग में भी पाया जा सकता है।
क्या होता है लिंफोनिया कैंसर
लिम्फोमा, लिम्फोसाइट्स में होने वाला कैंसर है जिसका अर्थ है कि यह सेल्स बिना किसी नियंत्रण के बढ़ते हैं। असामान्य लिम्फोसाइटों एक या अधिक लिम्फ नोड्स में या लिम्फ टिश्यु में तिल्ली या टांसिल के रूप में जमा होकर और सेल का द्रव्यमान बनाते है जिसे एक ट्यूमर कहा जाता है। ट्यूमर बढ़ कर और आसपास के ऊतकों और अंगों की जगह पर आक्रमण कर उन्हें ऑक्सीजन और पोषक तत्वों से वंचित करते है।
जाने लिंफोनिया कैंसर के लक्षण
लिम्फ नोड्स धीरे-धीरे बढ़ते हैं इसलिए मरीज़ का ध्यान इस स्थिति पर नहीं जा पाता। बुखार जो कि लिम्फोमा से सम्बन्धी है वो कई हफ्ते तक आता और जाता रहता है। और कुछ प्रकार के लिम्फोमा के कारण अस्पष्टीकृत वजन घटने लगता है। त्वचा मे खुजली होना रैशेज पड़ जाने जैसी संकेत देखे जा सकते है। इसके साथ ही थकान, रात को नींद ना आना, निगलने मे परेशानी होना आदि भी लिंफोनिया कैंसर के लक्षण माने जाते है।
क्या कहता है शोध
ब्रिटेन में युनिवर्सिटी ऑफ एक्सटर मेडिकल स्कूल के प्रोफसर विली हैमिल्टन के मुताबिक, ‘‘हमारे अध्ययनों से पता चला है कि विशेष रूप से गर्दन की ग्रंथियों में सूजन से कैंसर हो सकता है।’’ हैमिल्टन ने कहा, ‘‘हालांकि, गले में संक्रमण की वजह से ग्रंथियों में सूजन सामान्य बात है, लेकिन कैंसर में यह सूजन व्यापक और दर्दरहित होती है। लोगों को इसकी जानकारी है कि गर्दन में सूजन कैंसर का प्रतीक है, लेकिन इस अध्ययन से पता चला है कि कैंसर होने का खतरा पहले से अधिक है।’’ अध्ययनकर्ताओं के मुताबिक, ब्रिटेन में प्रतिवर्ष 14,500 से अधिक लोगों में लिंफोनिया की पुष्टि होती है और लगभग 5,000 लोग कैंसर से मौत के शिकार हो जाते हैं।
इस शोध को ‘ब्रिटिश जर्नल ऑफ जनरल प्रैक्टिस’ में प्रकाशित किया गया है।
ImageCourtesy@gettyimages
Read more article on Lymphoma in Hindi
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।