
क्या आप अपने मेकअप प्रॉडक्ट अपने दोस्तों से शेयर करते हैं? अगर हां, तो सावधान ये आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं।
दोस्ती में अपने सीक्रेट्स और चीजें शेयर करना अच्छी बात है, लेकिन क्या आप अपने कपड़े और अपना मेकअप भी अपने दोस्तों या परिवार के किसी सदस्य के साथ शेयर करते हैं? अगर हां, तो अब न करें। शायद आप नहीं जानते होंगे, लेकिन स्किन एक्सपर्ट मानते हैं कि मेकअप शेयर करना आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकता है। सीधे शब्दों में कहें, तो स्वैपिंग कॉस्मेटिक्स का मतलब ट्रेडिंग जर्म्स हो सकता है। मेकअप ब्रश और ऐप्लिकेटर आसानी से एक व्यक्ति से दूसरे में बैक्टीरिया ले जा सकते हैं। इसिलए स्किन एक्सपर्ट मानते हैं कि आपको विशेष रूप से स्किन, होंठ और आंखों के मेकअप प्रॉडक्ट को साझा नहीं करना चाहिए। आइए यहां मेकअप शेयरिंग और इससे जुड़ी बीमारियों के बारे में विस्तार से जानें।
मेकअप शेयरिंग के नुकसान
यदि आप अपना मेकअप साझा करते हैं या इसे एक निश्चित समय से अधिक रखते हैं, तो ये आपकी त्वचा या आंखों के इंफेक्शन का कारण बन सकता है। इसके अलाव, मेकअप शेयरिंग से जुड़ी अन्य बीमारियों में हर्पीस भी शामिल है, जो घावों और खुजली, चखत्ते और सूजन का कारण बनता है। जैसे आंखों का काजल, आईलाइनर और मस्कारा शेयर करने से गुलाबी आंखें या लाल आंखे, आंखों में खुजली, जलन, आंख से पानी आना आदि समस्याएं हो सकती हैं। वहीं लिपस्टिक शेयर करने से हर्पीस समेत कई अन्य इंफेक्शन हो सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: कलरफुल आई लाइनर लगाना करते हैं पसंद, तो घर में इन 5 ईजी स्टेप्स से बनाएं होममेड आई लाइनर
वहीं मेकअप शेयर करने से दाद, खुजली, दाने, रैसेज जैसी समस्याएं हो सकती हैं। इसलिए सुनिश्चित करें कि अपने मेकअप का समान किसी भी दोस्त या परिवार के सदस्य के साथ शेयर न करें। इसी में आपकी और दूसरे व्यक्ति की भलाई है।
मेकअप शेयर करना या एक निश्चित समय सीमा के भीतर किसी भी मेकअप प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करना आपकी परेशानी में डाल सकता है। यही वजह है कि पुराने मेकअप प्रॉडक्ट को एक समय के बाद फेंक देना चाहिए क्योंकि यह आसानी से संक्रमण का कारण बन सकता है। इसके अलावा, नियमित रूप से मेकअप ब्रश या एप्लीकेटर को साफ करना भी जरूरी है। अपने मेकअप प्रॉडक्ट को साफ रखना और सही प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करने से आप इससे होने वाली बीमारी से बच सकते हैं। आइए यहां पहले आप मेकअप हाइजीन के बारे में जानें।
इसे भी पढ़ें: क्या आप भी नहीं दे पाते नेल पॉलिश में बेहतर फिनिशिंग? जानें स्मूद नेल पॉलिश लगाने के टिप्स
मेकअप हाइजीन टिप्स
एक स्वच्छ तरीके से मेकअप का उपयोग करने से आप इससे जुड़ी बीमारियों से बच सकते हैं। आइए यहां जानें कि कैसे रखें मेकअप हाइजीन का ध्यान।
- सबसे पहले मेकअप प्रॉडक्ट्स की जांच कर ले कि आप कौन-से प्रॉडक्ट खरीद रहे हैं और उन्हें कैसे स्टोर करेंगे।
- आप सुनिश्चित करें कि आप प्रत्येक दिन अपने मेकअप कंटेनर को कसकर बंद कर दें और मेकअप एप्लीकेटर या ब्रश की नियमित सफाई करें।
- मेकअप कंटेनर को कसकर बंद करने से वह लंबे समय तक सुरक्षित रहेगा और खराब नहीं होगा। क्योंकि मेकअप प्रॉडक्ट्स को गलत तरीके से स्टोर करने से बैक्टीरिया पनपने का खतरा अधिक होता है।
- मेकअप प्रॉडक्ट्स को हमेशा कमरे के तापमान पर रखें और उन्हें गर्म जगह पर या सीधे धूप से दूर रखें।
- कभी भी मेकअप में पानी नहीं डालना चाहिए। यह मेकअप में जोड़े गए किसी भी संरक्षक के प्रभाव को कम कर सकता है।
Read More Article On Fashion And Beauty In Hindi
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।