
बालों को लंबा,खूबसूरत व चमकदार बनाने के लिए शिया बटर का प्रयोग करें और फर्क देखें। जानें कैसे शिया बटर बालों की सुरक्षा करने में मदद करता है।
आपने अक्सर ब्यूटी प्रोडक्टस पर शिया बटर का नाम देखा व पढ़ा होगा। यह सफेद रंग का एक ठोस फैटी ऑयल होता है। शिया बटर को ‘महिलाओं का सोना’ के नाम से भी जाना जाता है। लगातार बालों व त्वचा पर शिया बटर के इस्तेमाल से महिलाओं की खूबसूरती बढ़ती है। इसमें ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो बालों व त्वचा के लिए फायदेमंद होने के साथ उन्हें एक प्राकृतिक सुरक्षा कवच प्रदान करते हैं। शिया बटर में एंटी ऑक्सीडेंट होता है जो त्वचा व बालों को मॉश्चरराइज रखता है।
बालों के लिए शिया बटर
शिया बटर विटामिन ए,ई व एफ से भरपूर होता है। साथ ही इसमें काइननेमिक इस्टेरर्स, स्ट्रोलस व मिनरल भी पाए जाते हैं। विटामिन एफ में जरूरी पोषक तत्व पाए जाते हैं जो बालों में जान डालते हैं। शिया बटर में मौजूद तत्व बालों को चमकदार व लंबा बनातें हैं। जानें शिया बटर बालों की देखभाल कैसे करता है:
[इसे भी पढ़ें: बालों के लिए आसान हेयर पैक]
स्कैल्प की ड्राईनेस को दूर करे
ड्राई स्कैल्प से बालों में कई तरह की समस्या होती है जैसे बालों में खुजली, रुसी आदि। शिया बटर के नियमित इस्तेमाल से स्कैल्प की ड्राईनेस को कम किया जा सकता है। यह स्कैल्प द्नारा अवशोषित होने के बाद नमी बनाए रखता है जिससे बालों में चमक बरकरार रहती है।
बालों का रुखापन कम करे
घुंघराले व फ्रीजी बालों की मुख्य समस्या है रुखापन। ज्यादातर लोग बालों के रुखेपन को लेकर काफी परेशान रहते हैं। इस तरह के बालों में स्कैल्प के जरिए बनने वाला सीबम बालों के घुंघराले होने के कारण नीचे तक नहीं पहुंच पाता है। ऐसे में शिया बटर के इस्तेमाल से यह बालों को बिना चिपचिपा बनाएं नमी को लॉक कर देता है। साथ ही यह बालों की ग्रोथ के लिए भी अच्छा माना जाता है।
[इसे भी पढ़ें: बच्चों के लिए हेयर केयर टिप्स]
क्षतिग्रस्त बालों के लिए
शिया बटर बालों में चिपकने की जगह धूल मिट्टी व हीट से बालों की सुरक्षा करता है। बालों के क्षतिग्रस्त होने के लिए हीट को जिम्मेदार माना जा सकता है। बालों को सुखाने या स्ट्रेटिंग कराने के लिए के लिए इस्तेमाल किए गए यंत्रों के प्रयोग से बाल डैमेज हो जाते हैं लेकिन शिया बटर बालों को एक सुरक्षा कवच देता है जो बालों को बचाते हैं। ज्यादातर सैलून में शिया बटर का प्रयोग बालों को चमकदार बनाने के लिए किया जाता है।
यूवी किरणों से सुरक्षा
अक्सर गर्मियों के मौसम में गर्म हवाओं, उमस व यूवी किरणों से बाल क्षतिग्रस्त हो जाता है। शिया बटर में मौजूद एसपीएफ की मात्रा बालों को सूर्य की हानिकारक किरणों से बचाता है।
कैसे करें प्रयोग
शिया बटर के प्रयोग के लिए ऐसे प्रोडक्ट खरीदें जिसमें इसकी मात्रा मौजूद हो। और अगर आप प्राकृतिक शिया बटर का प्रयोग करना चाहती हैं तो एक पैन में पानी उबालें उसमें शिया बटर मिलाएं। इस मिश्रण को ठंडा होने पर इससे अपने स्कैल्प पर हल्के हाथों से लगाएं और आधे घंटे बाद धो दें। इस क्रिया को हफ्ते में एक बार करने से बाल खूबसूरत, स्लिकी व चमकदार बनते हैं।
Read More Articles On Hair Care In Hindi
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।