
अंडे में मौजूद ढेर सारे विटामिन्स जैसे- विटामिन ए, विटामिन डी, विटामिन बी और मिनरल्स जैसे- आयरन, मैग्नीशियम, सोडियम, पोटैशियम के कारण अंडा आपके नर्वस सिस्टम के लिए फायदेमेंद माना जाता है।
अंडा बहुत फायदेमंद माना जाता है क्योंकि इसमें ढेर सारे पौष्टिक तत्व होते हैं। प्रोटीन्स, विटामिन्स और मिनरल्स से भरा अंडा हर मौसम में खाया जाता है और ये हर मौसम के रोगों से आपको बचाता है। 100 ग्राम उबले हुए अंडे में विटामिन ए 10 %, विटामिन डी 21%, विटामिन बी-12 18%, विटामिन बी-6 5%, मैग्नीशियम 2%, आयरन 6 %, सोडियम 124 मिलीग्राम, पोटैशियम 126 मिलीग्राम, कोलेस्ट्रॉल 373 मिलीग्राम और प्रोटीन 13 ग्राम होता है। इतने सारे पोषक तत्वों के कारण अंडा आपके पूरे शरीर के लिए लाभप्रद होता है। आइए आपको बताते हैं कि अंडा खाने से आपके शरीर को क्या फायदे मिलते हैं।
नर्वस सिस्टम के लिए है फायदेमंद
अंडे में मौजूद ढेर सारे विटामिन्स जैसे- विटामिन ए, विटामिन डी, विटामिन बी और मिनरल्स जैसे- आयरन, मैग्नीशियम, सोडियम, पोटैशियम के कारण अंडा आपके नर्वस सिस्टम के लिए फायदेमेंद माना जाता है। हमारा शरीर सेल्स से बना है। अंडा इन सेल्स को स्वस्थ रखने और नर्वस सिस्टम को बेहतर करने में मददगार है। इसलिए बिना फिक्र रोज एक-दो अंडा खाइए और स्वस्थ रहिए।
इसे भी पढ़ें:- अमिताभ बच्चन 76 साल की उम्र में भी कैसे हैं इतने फिट, ये हैं उनकी सेहत के 10 राज
दिमाग के लिए फायदेमंद है अंडा
अंडे को दिमाग के लिए फायदेमंद माना जाता है क्योंकि इसमें कई प्रोटीन्स और विटामिन्स होते हैं, जो मेमोरी बढ़ाने में मदद करते हैं। एक बड़े उबले अंडे से आपके रोजमर्रा की रिबोफ्लेविन का 15 फीसदी पूरा हो जाता है। वहीं विटामिन बी12 का 10 फीसदी और विटामिन डी की 11 फीसदी जरूरत पूरी हो जाती है। इसलिए आप अंडे को ब्रेकफास्ट में आराम से खाएं। तंत्रिका प्रणाली और मस्तिष्क के सही प्रकार से काम करने के लिए विटामिन बी12 की जरूरत होती है। और विटामिन डी इम्यून सिस्टम और कैल्शियम अवशोषण में मदद करता है।
आंखों के लिए भी है फायदेमंद
अंडे में विटामिन ए होता है, जो आंखों की रोशनी बढ़ाता है और आंखों की बेहद महीन सेल्स को पोषण देता है। दूध की तरह ही अंडा भी अपने आप में संपूर्ण आहार है यानि अगर आप सिर्फ अंडा भी खाते हैं तो आपके शरीर के लिए जरूरी लगभग सभी तत्व आपको मिल जाते हैं।
इसे भी पढ़ें:- लिवर और पेट के लिए 'प्यूरिफायर' का काम करती है मूली, जानें 5 फायदे
दिल की बीमारी से बचाए अंडा
अंडा खाने से आपको दिल की बीमारी आशंका भी बहुत कम हो जाती है। एक अंडे में लगभग 6 ग्राम प्रोटीन होता है साथ ही इसमें जियैक्सेंथिन और ल्यू्टिन नामक एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो कि अंडे की जर्दी में मौजूद होते हैं। इसमें विटामिन ई, विटामिन डी और विटामिन ए मौजूद होता है। पिछली कई स्टडीज में माना गया है कि विटामिन-ई हार्ट अटैक कम करने में मदद करता है, खासतौर पर उन लोगों में जिन्हें हार्ट डिजीज है। वहीं ल्यूटिन आट्रीज को ब्लॉक होने से बचाता है।
बहुत ज्यादा न खाएं अंडा
अगर आप सेहतमंद हैं, आपकी जीवनशैली ठीक है और आप संतुलित आहार लेते हैं तो एक दिन में एक अंडा खा सकते हैं। यदि अंडा बहुत ज्यादा पसंद है तो भी दिन में दो से ज्यादा न खाएं। इससे ज्यादा अंडों का सेवन मुश्किलें बढ़ा सकता है, क्योंकि इससे किडनी पर भार पड़ता है। जिन्हें किडनी संबंधी समस्या हो, उन्हें अंडों का सेवन कम मात्रा में या डॉक्टर की सलाह से करना चाहिए। लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि आप अंडे खाएं ही न, क्योंकि ऐसे कई विटामिन्स और प्रोटीन्स हैं जो हमें अंडे से ज्यादा मात्रा में मिल सकते हैं।
ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप
Read More Articles On Healthy Diet In Hindi
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।